6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जानें कौन हैं विराट कोहली को क्लीन बोल्ड करने वाले हिमांशु सांगवान? इस वजह से सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे ट्रोल

अरूण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कोहली ने 15 गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया। उन्हें रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने बोल्ड आउट किया। उससे पहली एक गेंद पर कोहली ने गेंदबाज को करारा चौका लगाया था। लेकिन अगली ही गेंद पर सांगवान ने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए बल्ले और पैड के बीच से गेंद को निकालते हुए सीधे कोहली की गिल्लियां बिखेर दीं।

2 min read
Google source verification

Himanshu Sangwan, Delhi Vs Railways, Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे फेज के सातवें राउंड के एलिट ग्रुप डी का रेलवे और दिल्ली के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और वह छह रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गये।

अरूण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कोहली ने 15 गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया। उन्हें रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने बोल्ड आउट किया। उससे पहली एक गेंद पर कोहली ने गेंदबाज को करारा चौका लगाया था। लेकिन अगली ही गेंद पर सांगवान ने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए बल्ले और पैड के बीच से गेंद को निकालते हुए सीधे कोहली की गिल्लियां बिखेर दीं।

विराट को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम में आए थे। लेकिन जैसे ही कोहली बोल्ड हुए वहां सन्नाटा छा गया और दर्शक वापस लौटने लगे। बड़ी उम्मीद के साथ स्टेडियम में मैच देखने आये दर्शकों को निराशा हुई। उल्लेखनीय है कि विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे है। विराट फॉर्म हासिल करने के लिए 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेले मैदान में उतरे है।

29 साल के हिमांशु दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं। वे अंडर-19 दिल्ली टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2014-15 सत्र में स्टार विकेट कीपर ऋषभ पंत के साथ अंडर-19 स्तर पर दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया है। लेकिन डीडीसीए में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली और वे हरियाणा में अपनी किस्मत आजमाने पहुंच गए। यहां भी हिमांशु सफल नहीं हुए, जिसके बाद उन्होंने रेलवे ज्वॉइन करने का फैसला किया। 2019 में हिमांशु ने रेलवे जॉइन की और अब वे टिकट कलेक्टर हैं। उनके पिता सुरेंद्र सिंह सांगवान एक बैंक मैनेजर हैं। जबकि भगवान रति एक टीचर रह चुकी हैं।

राजस्थान के झुंझुनू जिले में पले-बढ़े सांगवान ने तेज गेंदबाज बनने के अपने जुनून को पूरा करने के लिए घर छोड़ दिया था। ऐसे मुश्किल समय में, उनके माता-पिता का लगातार समर्थन ही उन्हें आगे बढ़ने में मदद करता रहा। हिमांशु अबतक 23 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 77 विकेट झटके हैं।

इस दौरान उन्होंने छह बार फोर विकेट हॉल तो तीन बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में रेलवे से उन्होंने सितंबर 2019 में मध्यप्रदेश के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। उन्होंने 17 लिस्ट ए मैचों में 21 विकेट झटके हैं। कोहली को आउट करने के बाद तमाम क्रिकेट और कोहली फैंस सोशल मीडिया प्लेटफोरम इंस्टाग्राम पर हिमांशु सांगवान को ट्रोल करने लगे। कोहली फैंस उन्हें भद्दी -भद्दी गालियां देने लगे।