29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीन जोन्स ने क्यों कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम को रोना चाहिए?

अपने कप्तान को खोने पर आप अपने सिर को पैरों के बीच रखकर रो सकते हैं- जोन्स

2 min read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Nov 02, 2019

dean_jones.jpg

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में नहीं खेलेंगे। मेहमान टीम के लिए एक राहत की ख़बर है तो वहीं युवा खिलाड़ी इसे एक बड़े अवसर के रूप में देख रहे हैं। कुछ यही मानना है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स का। जोन्स का मानना है कि कोहली के नहीं खेलने से अन्य युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

जोन्स ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम थोड़ी कमजोर जरूर पड़ेगी। यह एक सच्चाई है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका टीम में न होना अन्य खिलाड़ियों को आगे आने का अवसर प्रदान करता है।"

जोन्स ने कहा, "इसलिए, रोहित ने कमान संभाली है, उन्होंने तीन आईपीएल भी जीते हैं और टीम की कप्तानी करना जानते हैं। हमें देखना होगा कि क्या लोकेश राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने जा रहा है और क्या वह चौथे नंबर पर ऋषभ पंत आएंगे।"

बांग्लादेश को रोना चाहिए

जोन्स मानते हैं कि शाकिब के न होने से मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने कहा, "जब आप अपने कप्तान को खो देते हैं, तो या तो आप अपने सिर को अपने पैरों के बीच रखकर रो सकते हैं या बाहर आकर कुछ घूंसे फेंकना शुरू कर सकते हैं।"

जोन्स ने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि वे अच्छी शुरूआत करें। उन्हें आत्मविश्वास पसंद है। वह बांग्लादेश के खेल के इतिहास में सबसे बड़े स्टार रहे हैं और अगर आप उन्हें बाहर निकालते हैं, तो यह बहुत बड़ा धक्का है। लेकिन आप उसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते। यह अन्य खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर है।"

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज रविवार से शुरू हो रही है। पहला मैच रविवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच सात और तीसरा मैच दस नवंबर को खेला जाएगा।