
कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग ( Indian Premier League ) के 12वें सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स ( delhi capitals ) के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत ( Rishabh Pant ) अपने बल्ले से लगातार धूम मचा रहे हैं। उनकी तूफानी बल्लेबाज़ी देख क्रिकेट के कई दिग्गज प्रभावित हुए हैं। इन्हीं में से एक हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान में आइपीएल ( IPL ) में दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार की भूमिका निभा रहे सौरव गांगुली ( Sourav Ganguly )।
गांगुली ने पंत की तारीफ करते हुए कहा है कि वह कम से कम पंद्रह सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) के लिए खेलेंगे। पंत के वर्ल्ड कप ( World Cup ) टीम में नहीं चुने जाने पर गांगुली ने कहा कि यह उनके लिए निराशाजकर हो सकता है लेकिन अभी तो उन्हें कई वर्ल्ड कप खेलने के मौके मिलेंगे।
हमेशा नहीं रहेंगे धोनी और कार्तिक...
आपको बता दें कि इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम में महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni ) और दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik ) के रूप में दो विकेटकीपर चुने गए हैं। इस बारे में गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी हमेशा नहीं खेलेंगे। कार्तिक भी हमेशा नहीं खेलेंगे।
रिषभ पंत को वर्ल्ड कप के स्टैंड बाई खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है। गांगुली ने कहा कि रिषभ अगले बेहतरीन विकेटकीपर हैं। निश्चित रूप से रिषभ भविष्य हैं। उसके पास 15-16 साल हैं। मुझे नहीं लगता कि यह बड़ा झटका है और यह एक समस्या है। वह भले ही इस वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे, लेकिन वह कई और वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होंगे। उनके लिए सब कुछ खत्म नहीं हुआ।
Published on:
25 Apr 2019 07:42 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
