1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WI vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल के तूफान में उड़ा वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से हरा सीरीज में बनाई 4-0 से अजेय बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी-20 में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। बासेटेरे में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों जोश इंग्लिश और कैमरन ग्रीन की अर्धशतकीय पारियों ने टीम को जीत दिलाई।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jul 27, 2025

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाई 4-0 से अजेय बढ़त (Photo - EspnCricinfo)

West Indies vs Australia, 4th T20I: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच को तीन विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में 4-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सेंट किट्स में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने नौ विकेट खोकर 205 रन बनाए।

टीम 67 के स्कोर तक ब्रैंडन किंग (18), शाई होप (10), रोस्टन चेज (0) और शेरफन रदरफोर्ड (31) का विकेट गंवा चुकी थी। यहां से रोवमैन पॉवेल ने शिमरोन हेटमायर के साथ पांचवें विकेट के लिए 43 रन जोड़ते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। हेटमायर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि पॉवेल ने 28 रन की पारी खेली। इनके अलावा रोमारियो शेफर्ड ने 28, जबकि जेसन होल्डर ने 26 रन टीम के खाते में जोड़े।

विपक्षी टीम की ओर से एडम जांपा ने सर्वाधिक तीन शिकार किए, जबकि आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट और सीन एबॉट ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में मेजबान टीम को पहले ही ओवर में कप्तान मिचेल मार्श (0) के रूप में बड़ा झटका लगा। उस समय तक टीम का खाता भी नहीं खुला था।

यहां से ग्लेन मैक्सवेल ने जोश इंगलिस के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला। इंगलिस 30 गेंदों में 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कैमरून ग्रीन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल के साथ 63 रन जोड़ते हुए टीम को जीत की पटरी पर ला दिया।

मैक्सवेल 18 गेंदों में 47 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें छह छक्के और एक चौका शामिल था। वहीं, कैमरून ग्रीन ने 35 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से जेडियाह ब्लेड्स ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन ने एक-एक विकेट चटकाया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर चुकी है। इसके बाद उसने टी20 सीरीज के पहले मैच को तीन विकेट, दूसरे मैच को आठ विकेट, जबकि तीसरे मुकाबले को छह विकेट से अपने नाम किया। अब वेस्टइंडीज के पास 29 जुलाई को खेले जाने वाले अंतिम टी20 मैच को जीतकर लाज बचाने का मौका होगा।