7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WI vs BAN 2nd ODI Live Streaming: बांग्लादेश करेगा पलटवार या वेस्टइंडीज सीरीज पर करेगा कब्जा? जानें कब और कहां देखें दूसरा वनडे

West Indies vs Bangladesh 2nd ODI: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification

West Indies vs Bangladesh 2nd ODI: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक बार फिर आमने-सामने होंगे। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच बैसेटेरे के सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज सीरीज में 1-0 से आगे है। वेस्टइंडीज की नजर दूसरे वनडे में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने की होगी, वहीं बांग्लादेश पलटवार कर बराबरी करना चाहेगा। वेस्टइंडीज टीम का नेतृत्व शाई होप कर रहे हैं जबकि बांग्लादेश टीम की कमान मेहदी हसन मिराज संभाल रहे हैं।

वेस्टइंडीज vs बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच कुल अब तक 45 वनडे मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में वेस्टइंडीज को 22 मैच में जबकि बांग्लादेश को 21 मैच में जीत मिली है जबकि दो मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। वेस्टइंडीज को अपने घरेलू मैदान पर भी बांग्लादेश से कड़ी टक्कर मिली है। मेजबान टीम ने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश से कुल 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वेस्टइंडीज को 9 में जीत जबकि 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें- SA vs PAK 1st T20 Live Streaming: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान में होगी कांटे की टक्कर, जानें भारत में कब और कहां देखें पहला टी20 मैच

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच कब और कहां खेला जाएगा?


वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच बैसेटेरे के सेंट किट्स के वार्नर पार्क में मंगलवार 10 दिसंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच कहां देखें?

भारत में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

वेस्टइंडीज- ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जस्टिन ग्रीव्स, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेस, आमिर जंगू (विकेट कीपर), शाई होप (कप्तान) (विकेट कीपर), अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, मैथ्यू फोर्ड, शमर जोसेफ।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद मोहम्मद सिराज को लगा बड़ा झटका

बांग्लादेश- परवेज़ हुसैन इमोन, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, अफीफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), रिशद हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर), लिट्टन दास (विकेटकीपर), हसन महमूद, नाहिद राणा, नसुम अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद।