मोहम्मद सिराज को ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविल हेड को अनुच्छेद 2.13 के उल्लंघन का दोषी पाया है। आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को 1-1 डिमेरिट पॉइंट दिया है, जो पिछले 24 महीने में उनका पहला अपराध है।
ट्रेविस हेड और सिराज में हुई थी तीखी नोंकझोक
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान तीखी नोंकझोक देखने को मिली थी। ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद मोहम्मद सिराज ने उन्हें गुस्से में घूरते हुए आंखे दिखाई थी और पवेलियन की ओर इशारा किया था। वही, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कुछ कहे थे। मैच रेफरी रंजन मदुगले के सामने दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं। इस वजह से सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। आईसीसी की ओर से मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को दोषी पाया और उसी आधार पर सजा सुनाई।