
India vs Australia: एडिलेड ओवल में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज ट्रेविस हेड से उलझना भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को महंगा पड़ा है। दरअसल, आईसीसी ने 30 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है, वहीं ट्रेविस हेड को फटकार लगाई है। हालाकि ICC ने मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड दोनों को 1-1 डिमेरिट पॉइंट दिया है।
मोहम्मद सिराज को ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविल हेड को अनुच्छेद 2.13 के उल्लंघन का दोषी पाया है। आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को 1-1 डिमेरिट पॉइंट दिया है, जो पिछले 24 महीने में उनका पहला अपराध है।
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान तीखी नोंकझोक देखने को मिली थी। ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद मोहम्मद सिराज ने उन्हें गुस्से में घूरते हुए आंखे दिखाई थी और पवेलियन की ओर इशारा किया था। वही, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कुछ कहे थे।
मैच रेफरी रंजन मदुगले के सामने दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं। इस वजह से सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। आईसीसी की ओर से मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को दोषी पाया और उसी आधार पर सजा सुनाई।
Updated on:
09 Dec 2024 06:37 pm
Published on:
09 Dec 2024 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
