scriptIND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद मोहम्मद सिराज को लगा बड़ा झटका | Mohammed Siraj and Travis Head penalised for breaching ICC code of conduct | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद मोहम्मद सिराज को लगा बड़ा झटका

आईसीसी ने 30 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है, वहीं ट्रेविस हेड को फटकार लगाई है। हालाकि ICC ने मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को 1-1 डिमेरिट पॉइंट दिया है।

नई दिल्लीDec 09, 2024 / 06:37 pm

satyabrat tripathi

India vs Australia: एडिलेड ओवल में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज ट्रेविस हेड से उलझना भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को महंगा पड़ा है। दरअसल, आईसीसी ने 30 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है, वहीं ट्रेविस हेड को फटकार लगाई है। हालाकि ICC ने मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड दोनों को 1-1 डिमेरिट पॉइंट दिया है।
यह भी पढ़ें

बीमार विनोद कांबली को लेकर कपिल देव का बड़ा बयान, हम मदद को तैयार लेकिन…

मोहम्मद सिराज को ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविल हेड को अनुच्छेद 2.13 के उल्लंघन का दोषी पाया है। आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को 1-1 डिमेरिट पॉइंट दिया है, जो पिछले 24 महीने में उनका पहला अपराध है।

ट्रेविस हेड और सिराज में हुई थी तीखी नोंकझोक

मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान तीखी नोंकझोक देखने को मिली थी। ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद मोहम्मद सिराज ने उन्हें गुस्से में घूरते हुए आंखे दिखाई थी और पवेलियन की ओर इशारा किया था। वही, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कुछ कहे थे।
मैच रेफरी रंजन मदुगले के सामने दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं। इस वजह से सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। आईसीसी की ओर से मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को दोषी पाया और उसी आधार पर सजा सुनाई।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद मोहम्मद सिराज को लगा बड़ा झटका

ट्रेंडिंग वीडियो