Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SA vs PAK 1st T20 Live Streaming: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान में होगी कांटे की टक्कर, जानें भारत में कब और कहां देखें पहला टी20 मैच

South Africa vs Pakistan 1st T20: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच डरबन के किंग्समीड में 10 दिसंबर को भारतीय समयानुसार रात 09ः30 से खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification

South Africa vs Pakistan 1st T20: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। दक्षिण अफ्रीका अपने नियमित टी-20 कप्तान एडेन मार्करम के अलावा कगिसो रबाडा, केशव महाराज, ट्रिस्टन स्टब्स और मार्को जानसेन जैसे खिलाड़ियों के बिना खेलेगा। मार्कराम की अनुपस्थिति में पाकिस्तान के खिलाफ हेनरिक क्लासेन दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान संभालेंगे। टीम में अनुभवी गेंदबाज एनरिक नोर्टजे और तबरेज शम्सी के साथ ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे की वापसी हुई है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद मोहम्मद सिराज को लगा बड़ा झटका

दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम लय में है, जिसने हाल ही में जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया था। मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी की टीम में वापसी हुई है। हालांकि फखर जमान को पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली है। आईसीसी T20 टीम रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा उठाना चाहेगा, जबकि 7वें स्थान पर काबिज पाकिस्तान अपनी हालिया सफलता को बरकरार रखना चाहेगा।

दक्षिण अफ्रीका vs पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड

टी20 अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 12 में जीत और मेजबान टीम से 10 मैच में हार का झेलनी पड़ी है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपने घरेलू मैदान पर पाकिस्तान से कुल 11 टी-20 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान को 6 टी-20 मैच में जीत और 5 मैच में हार नसीब हुई है।

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच डरबन के किंग्समीड में 10 दिसंबर (दिन मंगलवार) को खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच कितने बजे शुरू होगा?

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच भारतीय समयानुसार रात 9ः30 बजे से शुरू होगा।

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच का प्रसारण कहां देख सकते हैं?

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच स्पोर्ट्स-18 चैनल और लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर होगी।

दोनों टी-20 टीमें इस प्रकार हैं-

पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम, तैय्यब ताहिर, उस्मान खान (विकेटकीपर)।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी के भाई को जिम्बाब्वे टीम में मिली जगह, अफगानिस्तान के खिलाफ करेंगे डेब्यू

दक्षिण अफ्रीका- हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, एंडिले सिमलेन, रस्सी वैन डेर डुसेन।