scriptइंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी के भाई को जिम्बाब्वे टीम में मिली जगह, अफगानिस्तान के खिलाफ करेंगे डेब्यू | Ben Curran receives maiden call up for Zimbabwe ODI squads vs Afghanistan | Patrika News
क्रिकेट

इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी के भाई को जिम्बाब्वे टीम में मिली जगह, अफगानिस्तान के खिलाफ करेंगे डेब्यू

Zimbabwe squads for ODI announced vs Afghanistan: इंग्लैंड के सैम करन और टॉम करन के सगे भाई बेन करन को पहली बार जिम्बाब्वे की वनडे क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।

नई दिल्लीDec 09, 2024 / 08:08 pm

satyabrat tripathi

Zimbabwe vs Afghanistan: अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का ऐलान किया है। इंग्लैंड के सैम करन और टॉम करन के सगे भाई बेन करन को पहली बार जिम्बाब्वे की वनडे क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। 28 वर्षीय क्रिकेटर ने जिम्बाब्वे में जन्मे अपने दिवंगत पिता केविन करन के नक्शे कदम पर चलते हुए आठ सप्ताह पूर्व अपनी उपलब्धता की घोषणा की थी।
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बलबूते बेन करन ने टीम में जगह बनाई है। अपने पिता के इंग्लैड काउंटी क्रिकेट के कार्यकाल के दौरान बेन का जन्म नार्थम्पटन में हुआ था, जोकि जिम्बाब्वे के बेहतरीन क्रिकेटर थे।
पढ़ें- IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद मोहम्मद सिराज को लगा बड़ा झटका

जिम्बाब्वे में पले-बढ़े होने के बावजूद जहां सैम करन और टॉम करन ने इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना पसंद किया, वहीं बेन करन ने अपने पिता के देश को प्राथमिकता दी। रोचक बात यह है कि तीनों भाइयों का जन्म जिम्बाब्वे से बाहर हुआ था। जिम्बाब्वे का 2025 में इंग्लैंड का दौरा निर्धारित है। ऐसे में दोनों टीमों के मैच के दौरान अनोखी घटना देखने को मिल सकती है, जहां दो भाई एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे।
अफगानिस्तान की टीम में 3 टी-20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेने के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। अफगानिस्तान की टीम टी-20 सीरीज का पहला मैच 11 दिसंबर, दूसरा 13 दिसंबर और तीसरा 14 दिसंबर को खेलेगी। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर, दूसरा 19 दिसंबर और तीसरा 21 दिसंबर को खेला जाएगा। अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26-30 दिसंबर और दूसरा मैच 2 से 6 जनवरी तक खेला जाएगा।
यह भी पढ़े- बीमार विनोद कांबली को लेकर कपिल देव का बड़ा बयान, हम मदद को तैयार लेकिन…

जिम्बाब्वे वनडे टीम

क्रेग एर्विन, ब्रायन बेनेट, बेन करन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ट्रवेर ग्वांडू, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसकद्जा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स।

Hindi News / Sports / Cricket News / इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी के भाई को जिम्बाब्वे टीम में मिली जगह, अफगानिस्तान के खिलाफ करेंगे डेब्यू

ट्रेंडिंग वीडियो