
West Indies vs England, 5th T20I at Gros Islet: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच T20 मैचों की सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला ग्रॉस आइलेट के सेंट लूसिया स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाई हुई है। इंग्लैंड ने मेजबान टीम के खिलाफ पहले टी20 में 8 विकेट, दूसरे मुकाबले में 7 विकेट और तीसरे मैच में 3 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं शाई होप और एविन लुईस के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत वेस्टइंडीज ने पलटवार करते हुए चौथे टी-20 मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से मात दी थी।
T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिसमें वेस्टइंडीज ने 18 में जीत दर्ज है जबकि इंग्लैंड को 16 मैचों में विजय हासिल कर सकी है। वहीं, वेस्टइंडीज को अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड से कड़ी टक्कर मिली है। मेजबान के तौर पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड से कुल 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें वेस्टइंडीज को 11 मैच में जीत नसीब हुई है, जबकि इंग्लैंड ने 12 मुकाबलों में विजय हासिल करने में सफल रही है।
दोनों टीमों के बीच 5वां T20 मैच भारतीय समयानुसार 18 नवंबर यानि सोमवार को 1:30 AM बजे सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
West Indies vs England के बीच 5वें T20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण नहीं किया जाएगा।
वेस्टइंडीज- रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज़, शिमरोन हेटमायर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, ओबेड मैकॉय, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर।
इंग्लैंड– जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, जफर चौहान, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, रेहान अहमद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, जॉन टर्नर।
Published on:
17 Nov 2024 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
