1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WI vs SA 2nd Test Day 1: शमार जोसेफ की घातक गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका की बैटिंग लाइनअप को किया तहस नहस

West Indies vs South Africa: शमार जोसेफ की सनसनी की बदौलत वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 160 रन र ही ढेर कर दिया।

2 min read
Google source verification
WI vs SA

WI vs SA(Photo-Official)

WI vs SA 2nd Test Day 1 Highlights: गयाना में खेले जा रहे वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट में शमार जोसेफ ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 14 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। जोसेफ की धारदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 160 रन पर ही ढेर कर दिया। जोसेफ के अलावा जेडन सील्स ने भी 3 विकेट चटकाए। इस दौरान साउथ अफ्रीका के 4 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके और टॉनी डी जॉर्जी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए।

गयाना में दिखी शमार की सनसनी

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एडेन मार्करम और टॉनी डी जॉर्जी ने पारी की शुरुआत की लेकिन जेडन सील्स ने चौथे ओवर में ही पहला झटका दे दिया। उन्होंने जॉर्जी को सिर्फ 1 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद शमार जोसेफ की आंधी आई और उसने एडेन मार्करम के साथ कप्तान टेम्बा बवूमा को पवेलियन भेज दिया। ट्रिस्टन स्टब्स को जैसन होल्डर ने आउट किया तो जोसेफ ने बेडिंघम को आउट कर साउथ अफ्रीका की आधी पारी को समेट दिया।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने किया निराश

शामार जोसेफ की सनसनी जारी रही और उन्होनें काइल वेरेन और केशव महाराज को आउट कर अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 160 रन पर ही ढेर हो गई। इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी को वियान मुल्डर ने तबाह कर दिया और 4 विकेट चटका दिए। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 7 विकेट गंवाकर 97 रन बना लिए थे और जैसन होल्डर क्रीज पर थे। वेस्टइंडीद अभी भी साउथ अफ्रीका की पहली पारी से 63 रन पीछे है।

ये भी पढ़ें: क्या सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे जो रूट? रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी