
शादी ने खोली टीम इंडिया की राह, आशिता मयंक के लिए साबित हुईं लकी चार्म
मेलबर्न : मयंक अग्रवाल ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार टेम्परामेंट दिखाया और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर अपनी पहली ही टेस्ट पारी में शानदार 76 रन बना डाले और पहले दिन भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पहले हनुमा विहारी के साथ 40 रन और उसके बाद चेतेश्वर पुजारा के साथ 80 रनों की शानदार साझेदारी की। मयंक ने अपने प्रदर्शन से पूरी तरह साबित किया कि घरेलू टूर्नामेंट में किया गया उनका प्रदर्शन कोई तुक्का नहीं था, बल्कि उन्हें इससे काफी पहले टीम इंडिया में जगह मिल जानी चाहिए थी, वह भी तब, जब टीम इंडिया के स्थायी ओपनर लगातार विदेशी पिचों पर फ्लॉप साबित हो रहे थे। हालांकि यह भी सच है कि लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।
यह है घरेलू रिकॉर्ड
रणजी के पिछले सीजन में मयंक ने 13 पारियां खेल कर एक तिहरे शतक, 5 शतक और 2 अर्धशतक की बदौलत 105.45 की औसत से 1160 रन बनाए थे। विजय हजारे ट्रॉफी 2018 में भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। उन्होंने 8 पारियों में 3 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 90.37 की औसत निकाली तथा 107.91 की स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा। उनका यह प्रदर्शन यह बताने के लिए पर्याप्त है कि वह न सिर्फ टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहतरीन हैं, बल्कि क्रिकेट के शॉर्टर फॉर्मेट के लिए भी टीम इंडिया में जगह के हकदार हैं। इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली।
4 जून को की शादी
इसी साल मयंक ने 4 जून को अपनी बचपन की दोस्त आशिता सूद से शादी की। यह तब की बात है, जब टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरे के लिए चयन हो चुका था और इसमें मयंक का नाम नहीं था। हालांकि शादी के बाद इंडिया ए के साथ इंग्लैंड दौरे पर जरूर गए। शादी के बाद पहली बार टीम इंडिया का चयन अफगानिस्तान के खिलाफ एकलौते टेस्ट के लिए किया गया और आश्चर्यजनक रूप से उसमें मयंक को शामिल कर लिया गया। उनकी पत्नी उनके लिए लकी चार्म साबित हुईं। हालांकि उन्हें इस दौरे में अंतिम एकादश में शामिल होने का मौका नहीं मिला और उन्हें बिना खेलाए ही विंडीज के भारत दौरे पर उनकी छुट्टी कर दी गई।
लकी चार्म साबित हुईं पत्नी
इसके बाद आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया। इसमें पृथ्वी शॉ के साथ दो ओपनर के रूप में केएल राहुल तथा मुरली विजय को टीम में रखा गया। पहले टेस्ट से पहले ही शॉ चोटिल होकर भारत वापस आ गए तथा पहले दो टेस्ट में मुरली तथा लोकेश में रुलाने वाला प्रदर्शन किया। इसके बाद ऐसा लगा जैसे जादू के जोर से उनका चयन टीम इंडिया में कर लिया गया और मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में उन्हें मौका भी मिल गया। इतना ही नहीं पहले टेस्ट के पहली ही पारी में शानदार अर्धशतक (76) मार दिया। इसलिए क्रिकेट प्रेमी यही कह रहे हैं कि मयंक अग्रवाल की किस्मत के ताले की चाबी उनकी पत्नी आशिता ही हैं। वह जैसे ही उनकी जिंदगी में आईं टीम इंडिया में उन्हें मौका भी मिल गया और पहली ही पारी में अपनी प्रतिभा भी साबित कर दी।
लंदन में किया था प्रपोज
बता दें कि मयंक अग्रवाल ने अपनी बचपन की साथी और अब पत्नी आशिता सूद को लंदन में टेम्स नदी के किनारे प्रपोज किया था। आशिता ने मयंक का प्रपोजल स्वीकार कर लिया। इसके बाद इसी साल 4 जून को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
Published on:
26 Dec 2018 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
