
क्या मिलेगी सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बेटे को भारत की नागरिकता ?
नई दिल्ली। भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मालिक के घर बेटे ने मंगलवार की सुबह जन्म लिया है । इसकी जानकारी शोएब ने अपने बेटे का नाम ट्वीट कर सभी को दी थी । भारत-पाक स्टार जोड़ी ने अपने बेटे का नाम इज़हान मिर्जा-मलिक रखा है। सानिया की प्रेग्नेंसी की खबर आने के बाद से ही उनके बच्चे के जन्म के बाद उसके सरनेम को लेकर सोशल मीडिया पर लोग सवाल करने लगे थे। जिसके बाद इस पर चुप्पी तोड़ते हुए सानिया ने कहा था कि बच्चे का सरनेम मिर्जा मलिक होगा। उन्होंने कहा था, मैं आपको राज की बात बताती हूं। मेरे पति और मैंने इस बारे में बात की है और हमने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा, उसका सरनेम मिर्जा मलिक होगा। अब जब बच्चे का सरनेम तय हो गया है तब दोनों देशों के फैंस सोशल मिडिया पर एक और सवाल भी पूछ रहे हैं कि क्या सानिया मिर्जा और शोएब मालिक के बेटे को भारत की नागरिकता मिलेगी ? तो चलिए जानते हैं कि भारत की नागरिकता का प्रावधान इस विषय में क्या है ?
भारत की नागरिकता का प्रावधान-
सानिया और शोएब के बच्चे के जन्म के बाद से सभी काफी खुश हैं । यही नहीं जो हैशटैग ( #बेबीमिर्जामलिक ) शोएब मलिक ने इस्तेमाल किया है वह ट्विटर पर भी ट्रेंड कर चुका है। इस हैशटैग को इस्तेमाल कर कई यूजर्स सोशल साइट्स पर ट्वीट कर रहे हैं। आपको बता दें भारतीय नागरिकता के प्रावधान के अनुसार भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक का बेटा चूंकि भारत में पैदा हुआ है और सानिया मिर्जा के पास भारत की नागरिकता है अतः उनके बेटे को भारत की नागरिक स्वतः मिल चुकी है। जी हाँ ! भारतीय प्रावधान के मुताबिक अगर कोई बच्चा भारत में पैदा होता है और दम्पति में से कमसे कम एक की नागरिकता भारत की है । तो बच्चे को भारत की नागरिकता स्वतः मिल चुकी होती है। अब देखना दिलचश्प होगा कि दोनों मुल्कों की नागरिकता बच्चे को मिल पति है या नहीं।
लगभग आठ साल पहले हुई थी शादी-
सानिया ने 12 अप्रैल 2010 को शोएब से शादी की थी। यह इन दोनों का पहला बच्चा है। दोनों को शादी के वक्त बहुत विवादों का सामना करना पड़ा था, लेकिन दोनों ने सभी परिस्थितियों का डट कर सामना किया। आपको बता दें पाकिस्तान टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शोएब मालिक, दुबई में चल रही पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को छोड़कर, हैदराबाद अपने नवजात बेटे के लिए पहुंचे हैं। दोनों देशों के स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और शोएब मालिक आठ साल पहले 2010 में एक लम्बे समय तक चले लव-अफेयर के बाद शादी के बंधन में बधे थे। इसके बाद भी सानिया मिर्जा ने हिंदुस्तान की नागरिकता रखी और देश के लिए खेलती रही।
Updated on:
02 Nov 2018 08:05 pm
Published on:
02 Nov 2018 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
