28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोनों हाथों की अंगुलियां टूटने के बावजूद 170 ओवर तक विकेट कीपिंग करती रहीं एलिसा हीली, रचा इतिहास

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने कुछ ऐसा किया है जिसकी मिसाल सालों तक महिला क्रिकेट में दी जाएगी। हीली ने मैच के बाद खुलासा किया कि वह इस मैच में टूटी हुई अंगुलियों से खेल रही थी। हीली के दोनों हाथों की एक - एक उंगली टूट गई थी।

2 min read
Google source verification
healy.png

Women Ashes Alyssa Healy: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेले गए एकमात्र एशेज टेस्ट में कंगारू टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 89 रन से हरा दिया। मेजबान इंग्लैंड को अंतिम दिन 268 रन का लक्ष्य मिला था। लेकिन जवाब में टीम 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में ऑफ स्पिनर एश्ले गार्डनर ने 8 विकेट लिए और टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया। उन्होंने इस मैच में कुल 12 विकेट झटके।

एश्ले गार्डनर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने दोनों पारियों में कुल 12 विकेट लिए और 41 रन बनाए। लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने कुछ ऐसा किया है जिसकी मिसाल सालों तक महिला क्रिकेट में दी जाएगी। हीली ने मैच के बाद खुलासा किया कि वह इस मैच में टूटी हुई अंगुलियों से खेल रही थी। हीली के दोनों हाथों की एक - एक उंगली टूट गई थी। हीली टूटी अंगुलियों से न सिर्फ 170.2 ओवर विकेटकीपिंग की बल्कि, उन्होंने मैच में इतिहास भी रच दिया। एलिसा हीली महिला टेस्ट मैच में 6 डिसमिसल करने वाली 20 साल में ऑस्ट्रेलिया की पहली विकेटकीपर बन गई हैं। इसके अलावा हीली ने टूटी हुई उंगली से बल्लेबाजी भी की और 62 गेंद पर 50 रन बनाकर टेम को मजबूर स्कोर तक पहुंचाया।

एलिसा हीली ने विकेट के पीछे पांच बैटर्स के कैच लपके और इंग्लैंड की विकेटकीपर एमी जोंस की स्टंपिंग भी की। यही नहीं, पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटने वालीं एलिसा हीली ने दूसरी पारी में अर्धशतक भी लगाया। एलीसा हीली ने पेनकिलर्स की मदद से यह सब बर्दाश्त किया।

मैच के बाद वर्ल्ड चैंपियन एलिसा हीली ने बताया, 'जब मैं दूसरी पारी में 8वें नंबर पर उतरी, तो लोगों को ऐसा लग रहा था कि खराब फॉर्म के कारण मैं नीचे बल्लेबाजी करने आई हूं। लेकिन वास्तव में किसी को पता नहीं था कि क्या चल रहा है। मैं मैच से पहले 7 दिनों से मैं चोट से निपट रही थी। दोनों हाथ की एक-एक उंगलियां मुझे परेशान कर रही थीं।'