
Women Premier league 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) होम-एंड-अवे फॉर्मेट में खेले जाने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार यह 23 फरवरी को मुंबई और बेंगलुरु में शुरू होगी। टूर्नामेंट का पहला संस्करण 4 से 26 मार्च तक मुंबई में आयोजित किया गया था, जहां मुंबई इंडियंस ने ब्रेबॉर्न स्टेडियम में फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती थी।
हालांकि, फिक्स्चर को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। महिला क्रिकज़ोन की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रतियोगिता कारवां फैशन में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रत्येक टीम दूसरे शहर में जाने से पहले एक शहर में अपने मैचों का सेट पूरा करेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड दिसंबर 2023 में नीलामी आयोजित करेगा जहां टीमें खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकेंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 19 अक्टूबर को खिलाड़ियों की एक सूची जारी की। जिसमें पांच डब्ल्यूपीएल फ्रेंचाइजी ने 60 खिलाड़ियों को बरकरार रखा और 29 को रिलीज कर दिया।
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने मुंबई में हुए फाइनल मुकाबले में मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को हराकर टूर्नामेंट की पहली चैंपियन बनी। जिन दो टीमों के लिए यह सीज़न भूलने योग्य रहा वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स थी, जो क्रमशः अंक तालिका में चौथे और पांचवें स्थान पर रही।
Updated on:
08 Nov 2023 09:13 pm
Published on:
08 Nov 2023 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
