
महिला प्रीमियर लीग। (Photo - WPL Official Page)
Women’s Premier League 2025 live streaming: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन कल यानि 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस सीजन का पहला मुक़ाबला गत चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस लीग की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित करेगा। तो आइए जानते हैं आप इस मैच को कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं।
WPL 2025: कब खेला जाएगा महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच?
WPL का पहला मुक़ाबला गुजरात जायंट्स (GG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच शुक्रवार 14 फरवरी यानी कल खेला जाएगा।
WPL 2025: कहां खेला जाएगा गुजरात जायंट्स (GG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच?
गुजरात जायंट्स (GG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच यह मुक़ाबला वड़ोदरा के कोताम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा।
WPL 2025: कब शुरू होगा गुजरात जायंट्स (GG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला?
गुजरात जायंट्स (GG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस 7. 00 बजे होगा।
WPL 2025: कब शुरू होगी इस लीग की ओपनिंग सेरेमनी
मैच शुरू होने से ठीक एक घंटे पहले यानि 6.30 बजे इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी।
WPL 2025: कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे WPL के मैच?
वुमेन प्रीमियर लीग के प्रसारण का अधिकार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के पास है। आप स्पोर्ट्स 18 के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।
WPL 2025: फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.patrika.com पर भी पढ़ सकते हैं।
WPL 2025: फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में विमेंस प्रीमियर लीग के सभी मैच देख सकते हैं।
Published on:
13 Feb 2025 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
