5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BCCI ने Women T20 Challenge के लिए टीमों का किया ऐलान, मिताली और झूलन को दिया बड़ा झटका

BCCI ने महिला टी20 चैलेंज के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। तीनों टीम्स के कप्तान भी नियुक्त कर दिए गए है। दो दिग्गज खिलाड़ियों को इस बार टीम में नहीं रखा गया है। जानिए पूरा शेड्यूल क्या है?

less than 1 minute read
Google source verification
womens t20 challenge 2022 schedule mithali raj and jhulan goswami rested

BCCI ने किया बड़ा ऐलान

BCCI ने विमेंस क्रिकेट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। BCCI ने हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को सुपरनोवा, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी का कप्तान बनाने का ऐलान किया है। ये तीनों टीमें पुणे के एमसीए स्टेडियम में 23 मई से 28 मई तक होने वाले महिला टी-20 चैलेंज में एक दूसरे का आमना-सामना करेंगी। आपको बता दें इस साल के महिला टी-20 चैलेंज में कुल 12 विदेशी इंटरनेशनल खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस बार झूलन गोस्वामी और मिताली राज को किसी भी टीम में नहीं रखा गया है।


टीमें इस प्रकार हैं

सुपरनोवा- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (उप कप्तान), अलाना किंग, आयुष सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्राकर, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस और मानसी जोशी।
विदेशी खिलाड़ी- अलाना किंग, डिएंड्रा डॉटिन, सोफी एक्लेस्टोन और सुने लुस।

ट्रेल ब्लेजर्स- स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, हेले मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शर्मिन अख्तर, सोफिया ब्राउन, सुजाता मल्लिक और एसबी.पोखरकर।
विदेशी खिलाड़ी- हेले मैथ्यूज, सलमा खातून, शर्मिन एकटर और सोफिया ब्राउन।

वेलोसिटी- दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, के.पी.नवगिरे, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लौरा वोल्वार्डट, माया सोनवने, नत्थकन चैंथम, राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया और प्रणवी चंद्र।
विदेशी खिलाड़ी - अयाबोंगा खाका, कैथरीन क्रॉस, लौरा वोल्वार्डट और नत्थाकन चैंथम।

ये भी पढ़ें-'तबाही आने वाली है'-भारतीय सुपरस्टार Veer Mahaan ने पूरे WWE रोस्टर को दी खतरनाक धमकी


इस दिन होंगे मुकाबले

23 मई- शाम 7:30 बजे, ट्रेलब्लेजर्स बनाम सुपरनोवा

24 मई- दोपहर 3:30 बजे, सुपरनोवा बनाम विलोसिटी

26 मई- शाम 7:30 बजे, वेलोसिटी बनाम ट्रेलब्लेजर्स

28 मई- शाम 7:30 बजे, फाइनल मैच

ये भी पढ़ें-2011 वर्ल्ड कप खेलने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी, जो अब बन गए है टीम के कोच