
महिला टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को चटाई धूल।
PAKW vs WIW : दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप में आज 19 फरवरी को पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच ग्रुप बी का मुकाबला खेला गया। पार्ल के बोलैंड पार्क में हुए इस मैच में वेस्टइंडीज की कप्तान हीली मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी। इस तरह वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को बेहद करीबी मुकाबले में 3 रन से शिकस्त दे दी।
वेस्टइंडीज के लिए रशदा विलियम्स ने सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली है। उनके अलावा शेमेन कैंपबेल ने 22 रन तो कप्तान हीली मैथ्यूज ने 20 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की ओर से निदा डार ने सर्वाधिक दो विकेट लिए तो सादिया इकबाल, तुबा हसन, नाशरा संधु और फातिमा सना ने एक-एक विकेट हासिल करते हुए वेस्टइंडीज को 116 रन पर रोक दिया।
शुरुआत में ही गंवाए दो विकेट
वेस्टइंडीज के 117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पाकिस्तान ने 15 रन के स्कोर पर मुनीबा अली और सिदरा इकबाल के रूप में दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद पाकिस्तान को तीसरा झटका 59 के स्कोर पर निदा डार के रूप में लगा, जो कि 27 रन बनाकर एफी फ्लेचर की गेंद पर हेले मैथ्यू को कैच थमा बैठीं।
यह भी पढ़े - भारत ने 6 विकेट से जीता दिल्ली टेस्ट, सीरीज में बनाई 2-0 से अजेय बढ़त
3 रन से हारा पाकिस्तान
पाक टीम का चौथा विकेट 89 के स्कोर पर गिरा। जब बिस्माह महरूफ 26 रन पर हेली मैथ्यू की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुईं। पाकिस्तान का आखिरी विकेट 112 रन के स्कोर पर आलिया रियाज के रूप में गिरा। आलिया को 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर शामिला कोनेल ने क्लीन बोल्ड किया। इस तर पाकिस्तान 20 ओवर में 113 रन ही बना सका और 3 रनों से हार गया।
यह भी पढ़े - बंगाल को 9 विकेट से हराकर सौराष्ट्र बना रणजी चैंपियन
Updated on:
20 Feb 2023 08:10 am
Published on:
19 Feb 2023 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
