महिला T20 वर्ल्ड कप : वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को तीन रन से हराया
नई दिल्लीPublished: Feb 20, 2023 08:10:42 am
PAKW vs WIW : महिला टी20 विश्व कप में आज बेहद करीबी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को महज तीन रन से शिकस्त दी है। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए थे। लेकिन, इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी।


महिला टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को चटाई धूल।
PAKW vs WIW : दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप में आज 19 फरवरी को पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच ग्रुप बी का मुकाबला खेला गया। पार्ल के बोलैंड पार्क में हुए इस मैच में वेस्टइंडीज की कप्तान हीली मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी। इस तरह वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को बेहद करीबी मुकाबले में 3 रन से शिकस्त दे दी।