7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Women’s T20 World Cup India Semi Final Scenario: ऑस्ट्रेलिया से हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है भारत, जानें कैसे

Women's T20 World Cup India Semi Final Scenario: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अब ग्रुप चरण में आखिरी मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया से खेलना है। भारतीय टीम इस मैच को हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। आइये आपको भी बताते हैं इसका समीकरण क्‍या है?

2 min read
Google source verification

Women's T20 World Cup India Semi Final Scenario: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला टी20 वर्ल्‍ड कप के ग्रुप चरण के अपने तीसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 82 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीद जगा दी है। भारतीय टीम को अब आखिरी मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है, जिसमें भारत बड़ी जीत के साथ आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना सकता है, लेकिन अगर भारत इस मैच में हार भी जाता है तो भी सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर सकता है। चौंकिए मत ये बात सही है। आइये हम आपका बताते हैं कि ग्रुप चरण में हारकर भी भारत कैसे सेमीफाइनल में जगह बना सकता है?

भारत की श्रीलंका पर मेगा जीत से नेट रन रेट में बंपर फायदा 

श्रीलंका पर भारत की मेगा जीत के बाद पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। भारत की शानदार जीत ने उनके नेट रन रेट में भी उल्लेखनीय वृद्धि की है। भारत का नेट रन रेट अब +0.576 है, जो पाकिस्तान और न्‍यूजीलैंड से भी अधिक है।

अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है

अगर भारत 13 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन को हरा देता है तो भारत के 6 अंक हो जाएंगे। इसके अलावा, अगर न्यूजीलैंड पाकिस्तान के खिलाफ जीतता है और ऑस्ट्रेलिया भी पाकिस्तान के खिलाफ जीतता है, तो भारत, ऑस्ट्रेलिया और कीवी के अंक बराबर हो जाएंगे, यानी 6-6 अंक। इस स्थिति में नेट रन रेट का इस्‍तेमाल किया जाएगा और केवल शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इसलिए यह जरूरी है कि भारत महिला T20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करे।

यह भी पढ़ें: BGT से पहले ऑस्‍ट्रेलिया को बड़ा झटका, इंजरी के चलते स्टार ऑलराउंडर का बाहर होना तय!

अगर पाकिस्तान 2 मैच जीतता है

पाकिस्तान के पास भी अगले चरण में पहुंचने का मौका है। अगर पाकिस्‍तान टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल होती है और भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी देश ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। वर्तमान में भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है। भारत और पाकिस्तान से मिली दोहरी हार अंततः ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर कर देगी।

अगर ऑस्ट्रेलिया अपराजित रहता है

अगर ऑस्ट्रेलिया अपने बचे हुए दोनों मैच जीत जाता है तो एक और क्वालीफाइंग परिदृश्य हो सकता है। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया 8 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर रहेगा। श्रीलंका पर कीवी की जीत से भारत और न्‍यूजीलैंड के अंक बराबर हो जाएंगे, यानी 4-4 अंक। ऐसी स्थिति में मजबूत नेट रन रेट वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। भारत का वर्तमान में न्यूजीलैंड से अधिक नेट रन रेट है।