scriptIND vs ENG : चौथे टेस्ट में अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने के पक्ष में नहीं विराट कोहली | Won't bring in extra batsman, it's not how we play: Virat Kohli | Patrika News

IND vs ENG : चौथे टेस्ट में अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने के पक्ष में नहीं विराट कोहली

locationनई दिल्लीPublished: Aug 28, 2021 10:59:00 pm

भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि हमारी टीम पर रनों का दबाव था। मैं अगले टेस्ट में अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने के पक्ष में नहीं हूं।

virat_kohli-4.jpg

 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी के धराशाही होने के बाद ओवल में चौथे टेस्ट में एक अतिरिक्त बल्लेबाज और एक गेंदबाज कम खेलने के सुझावों को ठुकरा दिया है। भारत शनिवार को मैच एक पारी और 76 रन से हार गया। यह बड़ी हार मुख्य रूप से पहली पारी में बल्ले से खराब प्रदर्शन के कारण हुई, क्योंकि भारतीय टीम 78 रन पर आउट हो गई थी। चौथे दिन शनिवार को, शीर्ष क्रम से शानदार शुरुआत के बाद भारतीय निचला मध्य क्रम फिर से तेजी से गिरते हुए देखा गया।

अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने के पक्ष में नहीं कोहली
कोहली ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, मैं उस संतुलन में विश्वास नहीं करता (एक अतिरिक्त बल्लेबाज को चुनना)। मैंने उस संतुलन पर कभी विश्वास नहीं किया। या तो आप कोशिश कर सकते हैं और (खुद को) हार से बचा सकते हैं या फिर आप कोशिश कर सकते हैं और खेल जीत सकते हैं और हमने अतीत में समान संख्या में बल्लेबाजों के साथ मैच ड्रा कराए हैं। इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर और पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा था कि भारत 2 सितंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाने पर मजबूर हो सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:—IND vs ENG: ऋषभ पंत पहली बार किसी भी टेस्ट की दोनों पारियों सिंगल डिजिट स्कोर पर हुए आउट, खराब प्रदर्शन जारी

टीम पर था स्कोर का दबाव
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद कुछ कारण भी गिनाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टीम इंडिया स्कोर बोर्ड के दबाव में आ गई थी। कोहली ने मैच के बाद कहा, हम लोग स्कोरबोर्ड के दबाव में आ गए। हमें पता था कि हमें 78 रन पर ऑलआउट होने के बाद 354 रनों की बढ़त का सामना करना है। इंग्लैंड के गेंदबाजों का दबाव बहुत था। वे उस एरिया में गेंदबाजी कर रहे थे जहां हमें परेशानी हो रही थी।

ओपनर को और अधिक रन बनाने होंगे
उन्होंने कहा, हम पहली पारी में 78 रन पर ऑलआउट हुए थे। पिच अच्छी थी और गेंदबाजों का दबाव अत्याधिक था। उनका अनुशासन हमें गलतियां करने पर मजबूर कर रहा था। लंबे समय से अच्छी गेंदबाजी हो रही थी। कप्तान ने कहा, रन बनाने के लिए हमें कठिन गेंदबाजी का सामना करना पड़ा। आप कह सकते हैं कि हमारे पास बल्लेबाजी में इतनी मजबूती नहीं है लेकिन शीर्ष क्रम को इतने रन बनाने होंगे जिससे निचले क्रम पर दबाव ना बढ़े।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो