16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup 2019 : सोनल चौहान ने केएल राहुल के साथ डेटिंग की खबरों को नकारा, बताया अफवाह

केएल राहुल भारत की विश्वकप टीम में हैं शामिल कुछ दिनों से सोनल के साथ अफेयर की आ रही थी खबरें सोनल चौहान बॉलीवुड अभिनेत्री हैं

2 min read
Google source verification
Sonal Chauhan

नई दिल्ली : टीम इंडिया को लेकर इन दिनों चर्चा में सिर्फ दो ही बातें हैं। पहला आईसीसी विश्व कप क्रिकेट 2019 में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा और दूसरा नंबर-4 पर बल्लेबाजी कौन करेगा। टीम इंडिया को लेकर ऐसी चर्चाएं तो पूरे विश्व कप तक चलती रहेगी, लेकिन इस बीच विश्व कप में टीम इंडिया की तरफ से नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने की रेस में सबसे आगे चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) एक अन्य कारण से भी चर्चा में हैं। पिछले कुछ दिनों से यह खबर सुर्खियों में है कि बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान और केएल राहुल के बीच अफेयर चल रहा है। लेकिन सोनल चौहान ने अब इस पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि यह महज अफवाह है। यह खबर पूरी तरह झूठी है।

कौन हैं सोनल चौहान

सोनल चौहान ने बतौर गायिका अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था। इसके बाद वह कई हिंदी फिल्मों में काम किया। उनकी पहली फिल्म जन्नत थी। इसके बाद उन्हें हिंदी फिल्मों में ज्यादा कुछ ख्याति नहीं मिली तो तेलुगु सिनेमा का रुख कर लिया। इसके बाद वह काफी समय से चर्चा से बाहर थीं, लेकिन अचानक वह केएल राहुल के साथ डेटिंग की खबर को लेकर कुछ दिनों से फिर सुर्खियों में हैं।

राहुल ने साध रखी है चुप्पी

केएल राहुल के साथ डेटिंग की खबरों का खंडन करते हुए सोनल चौहान ने कहा कि यह सही है कि केएल राहुल प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, लेकिन उन दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है, जैसी खबरें चल रही है। हालांकि इन खबरों पर केएल राहुल ने चुप्पी साध रखी है। इस वजह से इन अफवाहों को और बल मिल रहा है।

कॉफी विद करण विवाद में राहुल झेल चुके हैं निलंबन

कुछ ही दिन पहले केएल राहुल और हार्दिक पांड्या निलंबन झेल चुके हैं। इन दोनों पर शो के दौरान महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप था। काफी समय बाद इससे उबर कर वह हाल ही टीम इंडिया में लौटे हैं और विश्व कप टीम में अपनी जगह बनाई है। शायद यह भी वजह हो सकती है कि वह कोई बयान देकर विवादों में नहीं आना चाहते।
भारत को विश्व कप में अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को खेलना है और बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक लगाकर केएल राहुल ने चौथे स्थान पर बल्लेबाजी की अपनी दावेदारी मजबूत की है।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग