22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup 2019: शाकिब अल हसन बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज, फिंच को पछाड़ा

World Cup 2019 में शाकिब अल हसन ( Shakib Al Hasan ) अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एरॉन फिंच को पीछे छोड़ा है।

2 min read
Google source verification
Shakib Al Hasan

टॉन्टन। ICC Cricket World Cup 2019 में बांग्लादेश की टीम ने एक बार फिर से बड़ा उलटफेर कर दिया है। सोमवार को बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर इस विश्व कप का दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर किया। बांग्लादेश की जीत में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का एकबार फिर से अहम योगदान रहा। शाकिब अल हसन ने शानदार पारी खेलते हुए 99 गेंदों में 124 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 16 चौके लगाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई पारी के बाद शाकिब अल हसन ने वनडे क्रिकेट में 6000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

शाकिब ने फिंच को पछाड़ा

इस अद्भुत पारी के बाद आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एक बार फिर World Cup 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं। कल के मैच से पहले शाकिब पांचवे नंबर पर थे, लेकिन 124 रन की पारी ने उन्हें एकबार फिर से पहले पायदान पर पहुंचा दिया है। शाकिब के 4 मैचों में 384 रन हो गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच को पछाड़ते हुए पहले पायदान पर जगह बनाई है। शाकिब ने अभी तक चार पारियों में 128 की औसत से रन बनाए हैं। शाकिब चार मैचों में दो शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल करके दिखाया है। चार मैचों में शाकिब अभी तक 5 विकेट ले चुके हैं।

World Cup 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज









































क्रमांकबल्लेबाजरन मैच
1.शाकिब अल हसन3844
2.एरॉन फिंच3435
3.रोहित शर्मा3193
4.डेविड वॉर्नर2815
5.जो रूट2794

रोहित शर्मा लिस्ट में तीसरे नंबर पर

World Cup 2019 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच हैं, जिनके 5 मैचों में 343 रन हैं। वहीं तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में 140 रन की पारी खेली थी। रोहित शर्मा 3 मैचों में 319 रन बना चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चौथे नंबर पर हैं। डेविड वॉर्नर के 5 मैचों में 281रन हैं। वहीं इंग्लैंड के जो रूट 4 मैचों में 279 रन के साथ पांचवे नंबर पर हैं।