26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aus vs Eng 4th Test: चौथे टेस्‍ट में इंग्लैंड का जबरदस्‍त पलटवार, पहले दिन ही ऑस्‍ट्रेलिया को 152 पर समेटा

Aus vs Eng 4th Test Day 1 Highlights: एशेज में लगातार तीन टेस्‍ट हारने के बाद इंग्लैंड ने चौथे टेस्‍ट में जबरदस्‍त पलटवार किया है। इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को पहले दिन दो सेशन में ही ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी को 152 रनों पर समेट दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Dec 26, 2025

Aus vs Eng 4th Test Day 1 Highlights

स्‍टीव स्मिथ को आउट करने की खुशी मनाते जोश टंग। (फोटो सोर्स: espncricinfo)

Aus vs Eng 4th Test Day 1 Highlights: एशेज का चौथा टेस्‍ट एमसीजी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे इंग्लिश गेंदबाजों ने सही साबित किया और मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया पहली पारी को महज 152 रनों पर समेट दिया। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से माइकल नेसर ने सबसे ज्‍यादा 35 रन की पारी खेली। जबकि अन्‍य कोई बल्‍लेबाज 30 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। वहीं, इंग्‍लैंड के लिए जोश टंग ने पांच विकेट हॉल लिया तो गस एटकिंसन ने दो विकेट चटकाए।

ऑस्‍ट्रेलिया का खराब प्रदर्शन

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही, उसने महज 27 के स्‍कोर पर ट्रैविस हेड (12) का विकेट गंवा दिया। हेड को एटकिंसन ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद दूसरा विकेट भी महज 31 के स्‍कोर पर गिर गया, जब जोश टंग ने जेक वेदराल्‍ड (10) को जेमी स्मिथ के हाथों कैच कराया। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम पहले दिन पहले दो सेशन में ही 152 रनों पर सिमट गई।

8 बल्‍लेबाज 20 के आंकड़े को भी नहीं छू सके

ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में सबसे ज्‍यादा 35 रन माइकल नेसर ने बनाए तो उस्‍मान ख्‍वाजा ने 29 रन और एलेक्‍स कैरी ने 20 रन बनाए। इनके अलावा अन्‍य 8 बल्‍लेबाज 20 के आंकड़े को भी नहीं छू सके।

इंग्‍लैंड की घातक गेंदबाजी

इंग्‍लैंड की ओर से बेहद घातक गेंदबाजी हुई। जोश टंग ने अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया। टंग ने जेक वेदराल्‍ड, मार्नस लाबुशने, स्‍टीव स्मिथ, माइकल नेसर और स्‍कॉट बोलैंड को अपना शिकार बनाया। वहीं, गस एटकिंसन ने दो विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा ब्रायडन कार्स और बेन स्‍टोक्‍स ने एक-एक विकेट लिया।