
हाशिम अमला की भविष्यवाणी, बोले- ये दो टीम खेलेंगी वर्ल्ड कप फाइनल।
Hashim Amla Prediction for World Cup Final 2023: वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल कल 15 नंवबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबलों से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हाशिम अमला ने विश्व कप के फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। अमला ने उन दो टीमों के नाम बताए हैं, जिनके बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। आइये जानते हैं कि अमला दोनों सेमीफाइनल कौन सी दो टीमों को जीत का दावेदार मान रहे हैं।
बीडीसीक्रिकटाइम डॉट काम की रिपोर्ट के मुताबिक, हासिम अमला ने अपनी बात कही है। उन्होंने भारत और साउथ अफ्रीका को फाइनल का प्रबल दावेदार बताया है। बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। लीग चरण प्वाइंट्स टेबल में दोनों के बीच जंग भी देखने को मिली थी। कभी भारत तो कभी दक्षिण अफ्रीका नंबर पर पहुंच रहे थे। अंतत: भारत ने सभी मैच जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया।
राउंड रॉबिन में भारत ने हराया
वर्ल्ड कप के राउंड रॉबिन में भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले जीतकर इतिहास रचा है। क्योंकि राउंड रॉबिन में इससे पहले कोई टीम 9 के 9 मैच नहीं जीत सकी थी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने 9 में से 7 मैच जीते हैं, उसे भारत और नीदरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए अब्दुल रज्जाक कही घटिया बात
क्या ऑस्ट्रेलिया से 1999 का बदला ले पाएगी दक्षिण अफ्रीका
अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या टीम इंडिया न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना पाएगी? वहीं, साउथ अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरना है। जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम 1999 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का बदला लेने की मंशा से उतरेगी।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप विजेता पर बरसेगा धन, बाहर होने वाली पाक को भी मिलेंगे करोड़ों रुपए
Published on:
14 Nov 2023 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
