31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीरेंद्र सहवाग ने अनोखे अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ, बोले- जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां…

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने धमाकेदार जीत के साथ आगाज किया है। इस मुकाबले में चेज मास्‍टर विराट कोहली का बल्‍ला एक बार फिर जमकर चला है। पूर्व विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कोहली की अनोखे अंदाज में तारीफ की है।

less than 1 minute read
Google source verification
virender-sehwag-and-virat-kohli.jpg

वीरेंद्र सहवाग ने अनोखे अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ।

वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया का हराकर धमाकेदार जीत से शुरुआत की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की है। भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर पस्‍त किया, इसके बाद भारत के शुरुआती तीन विकेट जल्‍दी गिरे तो हालात मुश्किल नजर आने लगे। इसके बाद रन मशीन विराट कोहली और केएल राहुल ने सूझ-बूझ भरी पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल हालातों से बाहर निकाला।


वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चेज मास्‍टर विराट कोहली ने 85 रन की दमदार पारी खेली तो वहीं केएल राहुल ने भी 97 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम को पहले मुकाबले में जीत दिलाई। इस मुकाबले में विराट कोहली भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उन्‍होंने शानदार पारी खेलते हुए करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया है। उन्हीं में से एक पूर्व विस्फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी हैंं।

जहां मैटर बड़े होते हैं...

भारत के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अनोखे अंदाज में विराट कोहली की तारीफ की है। उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए लिखा... जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां किंग कोहली खड़े होते हैं, शानदार पारी। कोहली 85 रन पर 38वें ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट हुए। कोहली ने अपनी पारी में 116 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए।


अब 11 अक्टूबर को अफगानिस्‍तान से मैच

भारतीय टीम अब वर्ल्‍ड कप में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इसके बाद भारतीय टीम 14 अक्टूबर को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में महामुकाबला खेलने उतरेगी।