31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: क्‍या आज भारत का विजय रथ रोक पाएंगे अंग्रेज, जानें अब तक कौन पड़ा है भारी

IND vs ENG Head to Head Record: वर्ल्ड कप 2023 में आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत होगी। इस अहम मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों का वनडे में हेड-टू-हेड रेकॉर्ड कैसा रहा है?

2 min read
Google source verification
ind-vs-eng-head-to-head.jpg

क्‍या आज भारत का विजय रथ रोक पाएंगे अंग्रेज, जानें अब तक कौन पड़ा है भारी।

IND vs ENG Head to Head Record: वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 में भारत अब तक लगातार 5 मैच जीतकर अविजित है। अब भारत की नजर इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचकर सबसे पहले सेमीफाइनल का टिकट पाने पर टिकी हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम पांच में से सिर्फ एक मैच जीत सकी है और टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है। ऐसे में वह आज भारत के विजय रथ को रोकने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस अहम मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों का वनडे में हेड-टू-हेड रेकॉर्ड कैसा रहा है?


भारत बनाम इंग्लैंड हेड-टू-हेड रेकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के एकदिवसीय क्रिकेट में हेड-टू-हेड रेकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अभी तक कुल 106 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत 57 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने 44 मैच अपने नाम किए हैं। जबकि 3 मैच बेनतीजा और 2 मैच टाई रहे हैं। इसी तरह वर्ल्‍ड कप में अभी तक दोनों के बीच कुल 8 वनडे खेले गए हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 3 तो इंग्लैंड ने 4 मैच जीते हैं और एक मैच टाई रहा है।

भारतीय टीम स्‍क्‍वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।

यह भी पढ़ें : क्‍या भारत बनाम इंग्लैंड मैच में बारिश बनेगी विलेन, जानें लखनऊ के मौसम का ताजा हाल

इंग्लैंड टीम स्‍क्‍वॉड

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

यह भी पढ़ें : शमी-सिराज किसका कटेगा पत्ता, जानें इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

Story Loader