5 December 2025,

Friday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SA vs AUS: नहीं मिटा चोकर्स का कलंक.. 5वां सेमीफाइनल भी हारी साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया फाइनल में

SA vs AUS 2nd Semi Final World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच ईडन गार्डंस में खेला गया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया के सामने 213 रन का लक्ष्‍य रखा है, जिसे ऑस्‍ट्रेलिया 47.2 ओवर में 7 विकेट के खोकर हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया।

6 min read
Google source verification
sa-vsaus-live.jpg

SA vs AUS 2nd Semi Final World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डंस स्‍टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया, लेकिन कप्‍तान टेम्‍बा बावुमा के फैसले को गलत साबित करते हुए पूरी टीम सिर्फ 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में बल्‍लेबाजी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाते हुए जीत के साथ फाइनल में जगह पक्‍की कर ली। अब खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा।


वर्ल्‍ड कप इतिहास में 5वां सेमीफाइनल हारी साउथ अफ्रीका

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी साउथ अफ्रीका को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले अफ्रीकी टीम को 1992, 1999, 2007 और 2015 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा था। उम्‍मीद थी कि इस बार साउथ अफ्रीका चोकर्स का कलंक धो देगी, लेकिन ऐसा हो न सका।

ऑस्‍ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्‍य

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को 47.2 ओवर 7 विकेट खोकर 215 रन बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मिचेल स्‍टार्क 38 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे तो कप्‍तान पैट कमिंस 29 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

ऑस्‍ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को 40वें ओवर में जोश इंग्लिश को आउट कर 193 के स्‍कोर पर सातवां झटका दिया। जोश इंग्लिश 49 गेंद पर 28 रन बनाकर बोल्‍ड हुए।

स्‍टीव स्मिथ के रूप में छठा विकेट गिरा

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को 33.3 ओवर में 174 के स्‍कोर पर स्‍टीव स्मिथ के रूप में छठा झटका लगा है। वह 62 गेंद पर चार चौके की मदद से 30 रन बनाकर कोइत्‍जे का शिकार बने।

ऑस्‍ट्रेलिया को 39 रन की दरकार

साउथ अफ्रीका के 213 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने 33 ओवर में 174 रन बना लिए हैं। अब उसे फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ 39 रन की दरकार है। जबकि अफ्रीका को 5 विकेट चाहिए।

ऑस्‍ट्रेलिया को 5वां सबसे बड़ा झटका


ऑस्‍ट्रेलिया को 137 रन के स्‍कोर पर ग्‍लेन मैक्‍सवेल के रूप में तवरेज शम्‍सी ने पांचवा झटका दिया है। मैक्‍सवेल 5 गेंदों पर महज 1 रन बनाकर बोल्‍ड हुए। वह शम्‍सी का दूसरा शिकार बने। इस विकेट के साथ साउथ अफ्रीका मैच में वापसी करता नजर आ रहा है।

शम्‍सी ने दिया ऑस्‍ट्रेलिया को चौथा झटका

ऑस्‍ट्रेलिया को 133 रन के स्‍कोर पर मार्नस लाबुशेन के रूप में तवरेज शम्‍सी ने चौथा झटका दिया है। लाबुशेन 31 गेंदों पर 18 रन बनाकर विकेटों के सामने पाए गए और अंपायर ने उन्‍हें आउट करार दिया। इसके बाद लाबुशेन ने डीआरसी भी लिया, लेकिन वह बच न सके।

ऑस्‍ट्रेलिया को 106 पर तीसरा बड़ा झटका

ऑस्‍ट्रेलिया को 106 के स्‍कोर पर ट्रैविस हेड के रूप में केशव महाराज ने तीसरा झटका दिया है। ट्रैविस हेड 48 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्‍कों की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर बोल्‍ड हुए।

ऑस्‍ट्रेलिया को 61 के स्‍कोर पर दूसरा झटका

डेविड वॉर्नर के 29 रन पर आउट होने के बाद अगले ही ओवर में रबाडा ने ऑस्‍ट्रेलिया को 61 के स्‍कोर पर दूसरा झटका मिचेल मार्श के रूप में दिया। वह शून्‍य के स्‍कोर पर डुसेन को कैच थमा बैठे।

ऑस्‍ट्रेलिया को लगा पहला झटका

साउथ अफ्रीका के 213 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर और और ट्रैविस हेड ने 6 ओवर में 60 रन बनाकर अच्‍छी शुरुआत दी। लेकिन, सातवें ओवर की पहली ही गेंद पर एडेन मार्करम ने डेविड वॉर्नर को बोल्‍ड कर पहला झटका दिया। वॉर्नर ने 18 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्‍कों की मदद से 29 रन बनाए।

विश्व कप में नंबर 5 या उससे नीचे के दो या अधिक शतक

3 - ग्लेन मैक्सवेल
2 - डेविड मिलर

नंबर 5 या उससे नीचे सबसे ज्यादा वनडे शतक

8 - जोस बटलर
7- एमएस धोनी, युवराज सिंह
6 - एबी डिविलियर्स, इयोन मोर्गन, एंड्रयू साइमंड्स, सिकंदर रजा, डेविड मिलर

नंबर 5 या उससे नीचे की टीम के खिलाफ सर्वाधिक वनडे शतक

3 - क्रिस केर्न्स (न्यूजीलैंड) बनाम भारत
3 - इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया
3 - केविन पीटरसन (इंग्लैंड) बनाम दक्षिण अफ्रीका
3 - डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका) बनाम ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे में सर्वाधिक शतक

5 - फाफ डु प्लेसिस
5 - डेविड वार्नर
3 - क्विंटन डी कॉक
3 - हर्शल गिब्स
3 - डेविड मिलर

दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक वनडे छक्के

200 - एबी डिविलियर्स
138-डेविड मिलर
137 - जैक्स कैलिस
128 - हर्शल गिब्स
118 - क्विंटन डी कॉक

विश्व कप नॉकआउट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

101 - डेविड मिलर बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 2023 एसएफ
82 - फाफ डु प्लेसिस बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2015 एसएफ
78* - क्विंटन डी कॉक बनाम एसएल, सिडनी, 2015 क्यूएफ

ऑस्‍ट्रेलिया को मिला 213 रन का लक्ष्‍य

साउथ अफ्रीका का आखिरी विकेट 212 के स्‍कोर पर कगिसो रबाडा के रूप में गिरा। वह 10 रन बनाकर पैट कमिंस के तीसरे शिकार बने। वहीं, तबरेज शम्‍सी एक रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। अब ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रन की दरकार है।

डेविड मिलर शतक बनाते ही आउट

साउथ अफ्रीका ने 203 रन पर 9 विकेट खो दिए हैं। डेविड मिलर ने छक्‍के के साथ शतक पूरा किया था, लेकिन अगली ही गेंद पर कैच आउट हो गए। उन्‍हें 101 के स्‍कोर पर पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया।


साउथ अफ्रीका को 191 के स्‍कोर पर 8वां झटका

साउथ अफ्रीका को 191 के स्‍कोर पर 8वां झटका केशव महाराज के रूप में लगा। उन्‍हें स्‍टार्क ने अपना तीसरा शिकार बनाया।

172 के स्‍कोर पर 7वां झटका

साउथ अफ्रीका को 172 के स्‍कोर पर 44वें ओवर में 7वां झटका कोइत्‍जे के रूप में लगा है। वह 19 रन की पारी खेलकर पैट कमिंस का शिकार बने। फिलहाल डेविड मिलर 80 रन बनाकर खेल रहे हैं और एक छोर संभाला हुआ है।

साउथ अफ्रीका गिरते-पड़ते 6 विकेट पर 150 के पार

साउथ अफ्रीका ने गिरते-पड़ते 6 विकेट के नुकसान पर 150 का स्‍कोर पार कर लिया है। डेविड मिलर (66) अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं तो कोइट्जे 17 पर नाबाद हैं।

ट्रेविस हेड ने दिए लगातार दो झटके

साउथ अफ्रीका की टीम को ट्रैविस हेड ने लगातार दो झटके देते हुए पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है। हेड ने 31 वें ओवर की चौथी गेंद पर क्‍लासेन (47) को बोल्‍ड किया। इसके बाद बल्‍लेबाजी के लिए आए मार्को जानसन को डक पर पगबाधा आउट किए। ये दोनों झटके साउथ अफ्रीका को 119 रन पर लगे हैं।

साउथ अफ्रीका का स्‍कोर 30 ओवर में 111/4

साउथ अफ्रीका की टीम को 30 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। डेविड मिलर और क्‍लासेन के बीच पांचवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी हुई है। डेविड मिलर 48 और हेनरी क्‍लासेन 43 रन बनाकर खेल रहे हैं।


साउथ अफ्रीका क्‍या फिर साबित होंगे सबसे बड़े चोकर्स?

साउथ अफ्रीका की टीम को 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर महज 55 रन बनाए हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्‍या फिर से साउथ अफ्रीका की टीम सबसे बड़ी चोकर्स साबित होगी।

साउथ अफ्रीका 44/4, बारिश के कारण रुका मैच

साउथ अफ्रीका की टीम को 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं। क्‍लासेन और मिलर 10-10 रन बनाकर खेल रहे हैं। लेकिन, बारिश के कारण फिलहाल मैच रोक दिया गया है।

हेजलवुड ने दिया साउथ अफ्रीका को चौथा झटका

साउथ अफ्रीका की टीम को 11.5 ओवर में 24 के स्‍कोर पर जोश हेजलवुड ने चौथा झटका रासी वान डेर डुसेन के रूप में दिया। डुसेन 31 गेंद पर सिर्फ 6 रन बनाकर स्‍टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे।

साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका

साउथ अफ्रीका की टीम 10.5 ओवर में सिर्फ 22 रन पर ही पहुंची थी कि स्‍टॉर्क ने मार्करम को अपना दूसरा शिकार बनाते साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दिया। मार्करम ने 20 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाए।

सिर्फ 8 रन पर दोनों ओपनर पवेलियन लौटे

साउथ अफ्रीका को सिर्फ 8 रन के स्‍कोर पर दूसरा झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा है। डिकॉक हेजलवुड की गेंद पर पैट कमिंस को कैच थमा बैठे। उन्‍होंने 14 गेंद का सामना करते हुए सिर्फ तीन रन बनाए। इस तरह साउथ अफ्रीका के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए हैं।

साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका


साउथ अफ्रीका को महज दो रन के स्‍कोर पर पहला झटका कप्‍तान टेम्‍बा बावुमा के रूप में लगा है। मिचेल स्‍टार्क ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बावुमा को शून्‍य पर विकेट के पीछे जोश इंग्लिश के हाथों कैच कराया।

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अभी तक कुल 109 मैच खेले गए हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 55 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने 50 मैच जीते हैं। इसी तरह वर्ल्‍ड कप में दोनों की 7 बार भि‍ड़ंत हुई है, जिसमें दोनों ने तीन-तीन जीत दर्ज की हैं और एक मैच टाई रहा है। इस तरह अभी तक साउथ अफ्रीका की टीम का पलड़ा भारी रहा है।

साउथ अफ्रीका की प्‍लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी।

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्‍तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।