23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup 2023: विराट के आउट होते ही इन बॉलीवुड सितारों के चेहरे से उड़ी हंसी, देखें फोटो

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच का मुकाबला आज भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां बॉलीवुड के सितारे और कई बड़े दिग्गज भारत और आस्ट्रेलिया का महा मुकाबला देखने पहुंचे हैं। जब विराट कोहली आउट हुए तब इन सितारों के चेहरे पर मायूसी साफ दिखाई दी।

3 min read
Google source verification
world_cup_2023_jay_shah_.jpg

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच का मुकाबला आज भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां बॉलीवुड के सितारे और कई बड़े दिग्गज भारत और आस्ट्रेलिया का महा मुकाबला देखने पहुंचे हैं। जब विराट कोहली आउट हुए तब इन सितारों के चेहरे पर मायूसी साफ दिखाई दी।

world_cup_2023_ranbir__singh__.jpg

वहीं उनके पति रणवीर सिंह भी उदास दिखे।

world_cup_2023_sara_tendulakar_.jpg

आज का मैच देखें सारा तेंदुलकर भी पहुंची हैं लेकिन विराट के आउट पर उनका भी चेहरा उतरा हुआ दिखा।

world_cup_2023_shahrukhan_.jpg

भारत और आस्ट्रेलिया मुकाबला देखने बॉलीवुड के बादशाह भी पहुंचे हैं साथ में उनकी पत्नी गौरी खान भी है।

world_cup_2023_asha_bvhoishala_.jpg

अपनी सोप्रानो आवाज और बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जानें वाली फेमस सिंगर आशा भोसले भी आज मैच देखने पहुंची हैं। उनका ये रिएक्शन वाला फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

world_cup_2023_sadguru_.jpg

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रमुख सद्गुरु भी आज का मैच देखने पहुंचे हैं। जहां विराट के आउट होने पर वो उदास लग रहे हैं।

anushka_.jpg

बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा भी आज मैच देखने पहुंची हैं। जहां पत्नी अपने पति को आउट होते देख काफी निराश हो गई हैं।

world_cup_2023_athiya_.jpg

वहीं इसके बाद वो के ऐल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी से अनुष्का शर्मा कुछ बात करते हुए नजर आर ही हैं।

world_cup_2023_vanktesh__.jpg

साऊथ के सुपरस्टार दग्गुबाती वेंकटेश भी आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे हैं। विराट के आउट होने के बाद वो काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।