2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup 2023: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टूर्नामेंट में 750 से ज्यादा रन ठोक जीता गोल्डन बैट

भारत भले ही यह वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया हो, लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 750 से ज्यादा रन ठोके। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें गोल्डन बैट अवार्ड से नवाजा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
vi.png

Virat Kohli Golden bat World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया और छठी बार चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। भले ही भारत यह मुक़ाबला हार गया हो लेकिन टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन शतक लगाए। इसी के साथ उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 750 से ज्यादा रन बनाए और गोल्डन बैट का खिताब अपने नाम किया।

गोल्डेन बैट पर विराट का कब्जा
गोल्डेन बैट का अवर टूर्नामेंट में सबसे ज्याद रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है। कोहली यह अवार्ड जीतने वाले चौथे भारतीय हैं। विराट ने इस वर्ल्ड कप में खेले गए 11 मैचों में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए हैं। वे एक वर्ल्ड कप में 750 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 20 साल पुराने 673 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने यह रिकॉर्ड वर्ल्ड कप 2003 के दौरान बनाया था।

इन 3 भारतीयों को मिल चुका है गोल्डन बैट
विराट कोहली से पहले तीन भारतीय खिलाडी को गोल्डन बैट के खिताब से नवाजा जा चुका है। साल 1996 और साल 2003 में सचिन तेंदुलकर ने गोल्डन बैट पर अपना कब्जा किया था। दूसरे भारतीय खिलाडी हैं राहुल द्रविड़, जिन्हें 1999 के वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट अवार्ड से नवाजा गया था। तीसरे भारतीय खिलाड़ी जिन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया था, वो हैं भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग