22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेल्स के बाहर होने से हुआ टीम का माहौल बेहतर : जो रूट

मोर्गन ने कहा- टीम के विश्वास को पहुंची ठेस रूट मानते हैं आर्चर हो सकते हैं विश्व कप टीम में शामिल जब से आए हैं कर रहे हैं बेहतर प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
alex hales

हेल्स के बाहर होने से हुआ टीम का माहौल बेहतर : जो रूट

लंदन : एलेक्स हेल्स पर ड्रग्स सेवन के आरोप में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 21 दिन का प्रतिबंध लगाया है। लेकिन इससे टीम का मनोबल कम नहीं हुआ है। टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट और विश्व कप टीम के कप्तान इयॉन मॉर्गन की मानें तो उनके बाहर होने से टीम पर सकारात्मक प्रभाव ही पड़ा है। 30 मई से होने वाले विश्व कप क्रिकेट के लिए एलेक्स हेल्स को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। वह फिलहाल ड्रग्स सेवन के आरोप में प्रतिबंध झेल रहे हैं।

हेल्स के जाने के बाद एकजुट हुई टीम

इंग्लैंड के टेस्ट टीम कप्तान जो रूट ने हेल्स मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हेल्स के जाने के बाद टीम एक ईकाई में तब्दील हो गई है। अब हम वापस क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं और यह हमारी टीम के लिए काफी अच्छा है। हम अपने खेल पर पूरी तरह से ध्यान दे सकते हैं और विश्व कप में जा सकते हैं।
वहीं टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि हेल्स के ऐसा करने से टीम के विश्वास को चोट पहुंची है और टीम के सभी सीनियर खिलाड़ी इस बात को मानते हैं कि हेल्स का बाहर करना सही फैसला है।

जोफरा आर्चर शामिल हो सकते हैं विश्व कप टीम में

हेल्स के अलावा युवा आलराउंडर और तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर पर बात करते हुए इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने कहा कि उनके पास विश्व कप टीम में शामिल होने का अब भी मौका है। वह अभी तक काफी प्रभावी रहे हैं। हालांकि यह उनके शुरुआती दिन हैं, लेकिन जिस तरह से वह खेल रहे हैं, वह शानदार है, खासकर बतौर गेंदबाज।

टीम के लिए अच्छा संकेत है

रूट ने कहा कि जब कोई खिलाड़ी टीम में आता है और अच्छा प्रदर्शन करता है तो यह टीम के लिए अच्छा होता है। अगर कोई खिलाड़ी अपनी क्षमता के अनुसार परफॉर्म करता है, तो इससे टीम का मनोबल बढ़ता है। इसके अलावा टीम की एकता पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आर्चर के आने से इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उनके आने से टीम में कोई परेशानी होगी। हां, प्रतिस्पर्धा का स्तर और बढ़ जाएगा और यह एक टीम के लिए अच्छा है।