27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शबनीम इस्माइल कभी शराब की लत के चलते हुई थीं सस्पेंड, अब फेंकी महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंद

WPL 2024 Shabnim Ismail Fastest Delivery: साउथ अफ्रीका की पूर्व महिला पेसर शबनीम इस्‍माइल महिला प्रीमियर लीग 2024 में जमकर कहर बरपा रही हैं। उन्‍होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी है।

2 min read
Google source verification
shabnim_ismail.jpg

WPL 2024 Shabnim Ismail Fastest Delivery: महिला प्रीमियर लीग 2024 का 12वां मुकाबला दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की पूर्व क्रिकेटर शबनीम इस्माइल ने दिल्‍ली के खिलाफ एक ही गेंद में इतिहास रच दिया है। भले ही उनकी टीम मुंबई इंडियंस को इस मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है, लेकिन शबनीम इस्‍माइल महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंककर सुर्खियों में हैं। उन्‍होंने 132.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ये गेंद फेंकी हैं। बता दे कि एक समय ऐसा भी था जब शबनीम इस्‍माइल को शराब की लत के चलते सस्‍पेंड कर दिया गया था।


दरअसल, 35 वर्षीय शबनीम इस्माइल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले चुकी हैं। अब वह सिर्फ लीग में ही खेलती नजर आती हैं। शबनीम इस्‍माइल के जीवन में एक समय ऐसा भी आया, जब उन्‍हें शराब की लत लग गई थी। इस कारण 2014 में शबनीम को नेशनल क्रिकेट एकेडमी से सस्पेंड भी कर दिया गया था। उस दौरान शबनीम 3 अन्‍य साथी महिला खिलाड़ियों के साथ पकड़ी गई थीं।


जेमिमा ने 200 से ज्‍यादा के स्‍ट्राइक रेट से की कुटाई

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स को बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 192 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे। दिल्‍ली के लिए कप्‍तान मैग लेनिंग ने 53 तो जेमिा रोड्रीगेज ने 200 से ज्‍यादा के स्‍ट्राइक रेट से नाबाद 69 रन की पारी खेली। वहीं मुबई के लिए पूजा वस्‍त्राकर, शबनीम इस्‍माइल, साइका ईशाक और हेली मैथ्‍यूज ने एक-एक विकेट लिए।

यह भी पढ़ें :लियोनल मेसी के जीवन से जुड़ा दुनिया का सबसे फेमस 'नैपकिन' नीलामी को तैयार

दिल्‍ली ने 29 रन से दर्ज की जीत

193 रन के बड़े लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 163 रन ही बना सकी। इस तरह ये मुकाबला दिल्‍ली ने 29 रन से जीत लिया। मुंबई के लिए हेली मैथ्‍यूज ने 29 तो अमनजोत कौर ने 42 रन की पारी खेली। वहीं, दिल्‍ली के लिए जेस जोनासेन ने तीन और मॉरिजेन कैप ने दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें :5वें टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 में होंगे ये बड़े बदलाव, आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी