
WPL 2025, GG vs MI: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण के 5वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वडोदरा के कोताम्बी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
मुंबई इंडियंस टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर के हाथों में है जबकि गुजरात जायंट्स टीम की कमान एशले गार्डनर संभाल रही हैं। गुजरात जायंट्स टीम की कप्तान ने टॉस हारने के बाद कहा, हम भी गेंदबाजी करने वाले थे। हम जानते हैं कि यहां बचाव करना कठिन है। पहले गेम में हमने 200 का स्कोर बनाया था। यह एक बहुत ही बचाव योग्य स्कोर है और अगर हम आज रात समान स्कोर बना सकते हैं, तो कोई कारण नहीं है कि हम इसका बचाव नहीं कर सकते। हम उसी एकादश संग खेल रहे हैं।
वही, मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे, पहले छह ओवर पहले गेंदबाजी करना बहुत महत्वपूर्ण है और हम इसका फायदा उठाना चाहते हैं। हमने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला और हम आखिरी गेंद तक खेल में थे। आज टीम की ओर से दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। साइका इशाक की जगह परूनिका खेल रही हैं। जी कामिलिनी भी खेल रही है।
मुंबई इंडियंस महिला - यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, जी कमलिनी, एस सजना, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, परूनिका सिसोदिया।
गुजरात जायंट्स महिला- लॉरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा।
Updated on:
18 Feb 2025 07:41 pm
Published on:
18 Feb 2025 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
