scriptगेंदबाजों के साथ साहा का भी रहा जलवा, विकेट के पीछे 100 कैच पूरे किए | Wriddhiman saha completing 100 catches behind the wicket | Patrika News

गेंदबाजों के साथ साहा का भी रहा जलवा, विकेट के पीछे 100 कैच पूरे किए

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2019 07:36:51 pm

Submitted by:

Mazkoor

बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बीच इस खिलाड़ी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड।

Wriddhiman saha

कोलकाता : इडेन गार्डेन्स के मैदान पर यहां के स्थानीय खिलाड़ी वृद्धिमान साहा ने एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया। डे-नाइट टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को महज 106 रनों पर लुढ़का दिया। इसमें वृद्धिमान साहा के दो कैचों का भी बड़ा योगदान रहा। इस बीच उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए। इस क्लब तक पहुंचने वाले वह पांचवें भारतीय विकेटकीपर हैं।

महान क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन बन सकते हैं गर्वनर, श्रीलंका सरकार उत्तरी प्रांत की थमा सकती है जिम्मेदारी

शादमान का कैच लेकर बनाया रिकॉर्ड

यह मैच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और यहां के स्थानीय खिलाड़ी ऋद्धिमान के लिए बेहद शानदार बन गया। यह मौका इसलिए भी यादगार हो गया, क्योंकि 35 साल इस खिलाड़ी ने अपने घर में अपने जीवन का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलते हुए हासिल किया है। साहा ने अपने 100वें शिकार के रूप में बांग्लादेश के बल्लेबाज शादमान इस्लाम का कैच पकड़ा। इसके बाद उन्होंने एक और कैच महमूदुल्लाह का भी पकड़ा।

विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, भुवनेश्वर समेत कई दिग्गजों को हुई वापसी

ये अन्य विकेटकीपर ले चुके हैं 100 कैच

वृद्धिमान साहा से पहले भारत के पांच विकेटकीपरों ने कैच के रूप में सौ से ज्यदा शिकार किए हैं। इनमें महेंद्र सिंह धोनी सबसे ऊपर हैं। विकेट के पीछे उन्होंने 236 कैच पकड़े हैं। दूसरे स्थान पर सैयद किरमानी हैं। उनके खाते में 160 कैच हैं। तीसरे और चौथे स्थान पर और पांचवें स्थान पर किरन मोरे(110) और नयन मोंगिया हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो