23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋद्धिमान साहा का छलका दर्द, बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी न खेलने की बताई वजह

साहा ने बंगाल क्रिकेट असोसिएशन को साफ माना कर दिया है कि अगर उन्हें टीम में चुन भी लिया जाता है। तो भी वो उसमें हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने साफ कर दिया है कि वे बंगाल से नहीं खेलना चाहते। हालांकि अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि वो किस टीम के लिए खेलेंगे।

2 min read
Google source verification
saha.png

रणजी नॉकआउट राउंड में बंगाल के लिए नहीं खेलेंगे ऋद्धिमान साहा।

Ranji cricket Wriddhiman Saha:भारत के दिग्गज विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन इसके बावजूद वे रणजी नॉकआउट राउंड में बंगाल के लिए नहीं खेल रहे हैं। साहा ने बंगाल क्रिकेट असोसिएशन को साफ माना कर दिया है कि अगर उन्हें टीम में चुन भी लिया जाता है। तो भी वो उसमें हिस्सा नहीं लेंगे।

साहा के इस फैसले के पीछे एक बड़ी वजह है। स्पोर्ट्स स्टार कि एक रिपोर्ट के मुताबिक साहा अब दूसरी क्रिकेट असोसिएशन से बात कर रहे हैं। वे बंगाल से नहीं खेलना चाहते। हालांकि अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि वो किस टीम के लिए खेलेंगे। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया और मुख्य कोच अरुण लाल ने साहा को मनाने की पूरी कोशिश की है। लेकिन साहा उनसे बुरी तरह खफा हैं और वे किसी हाल में बंगाल का हिस्सा नहीं बनाना चाहते।

लगभग 15 साल तक बंगाल की टीम का हिस्सा रहे साहा अपनी ईमानदारी पर सवाल उठाए जाने से दुखी हैं। साहा ने कहा, 'बंगाल के लिए इतने लंबे समय तक खेलने के बाद मुझे इस तरह के हालात से गुजरना पड़ रहा है, मेरे लिए यह बहुत दुखद एहसास है। लोग जब आपकी ईमानदारी पर सवाल उठाते हैं और टिप्पणियां करते हैं, तो यह दिल दुखाने वाली बात होती है।'

उन्होंने आगे कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर, मैंने पहले कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया। मैंने अपना मन बना लिया था कि मैं बंगाल के लिए नहीं खेलूंगा। साहा ने कहा, 'मैंने बंगाल क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष अविषेक डालमिया को फोन पर इसके बारे में बता दिया है। मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलूंगा और बंगाल टीम से अलग होने से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा करूंगा।'

बता दें साहा की कमिटमेंट पर सवाल उठाए गए थे। जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया है। साहा अब बंगाल से NOC हासिल कर किसी और टीम से खेलना चाहते हैं।