
WTC Points Table में बांग्लादेश की लंबी छलांग, जानें भारत समेत अन्य देशों का हाल।
World Test Championship 2023-25 Points Table: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले ही मुकाबले में बड़ा उलटफेर हो गया है। बांग्लादेश ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में घर में कीवी टीम को शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेशी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल किया है। इस अंक तालिका में भारत को पछाड़कर बांग्लादेश की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। जबकि न्यूजीलैंड 8वें पायदान पर है। आइये जानते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिए साउथ अफ्रीका को छोड़कर सभी टीम अपना आगाज कर चुकी हैं। पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं, बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
टीम इंडिया दूसरे पायदान पर
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इंडिया की बात करें वह अभी तक डब्ल्यूटीसी 2023-25 के तहत अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ ही दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली है। पहले मैच में भारत ने पारी और 141 रन से जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया था। इस वजह से भारत 66.67 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में न्यूजीलैंड को पहली बार घर में हराया
डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल
भारत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे, वेस्टइंडीज पांचवे, इंग्लैंड की टीम छठे और श्रीलंका की टीम सातवें पायदान पर है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश से हारने के कारण 8वें नंबर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 9वें पायदान पर है। दक्षिण अफ्रीका इसी महीने भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी में अपनी शुरुआत करेगी।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया में हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, देखें वायरल वीडियो
Published on:
02 Dec 2023 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
