25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WTC 2025-27: आईसीसी बदलने जा रहा है नियम, अब बड़ी जीत पर मिलेंगे बोनस अंक, जानें पूरा मामला

मौजूदा नियमों के तहत छोटे अंतर या एक पारी के अंतर से जीतने वाली टीम को 12 अंक, मैच टाई होने पर छह अंक और ड्रॉ रहने पर चार अंक दिए जाते हैं। लेकिन अब आइसीसी बड़े अंतर से मिलने वाली जीत या पारी के अंतर की जीत पर बोनस अंक देने पर विचार कर रही है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Mar 21, 2025

World Test Championship 2025-27: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) को और रोचक बनाने की तैयारी कर रहा है, जिसके तहत बोनस अंक व्यवस्था शुरू की जा सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, आइसीसी की अप्रेल में होने वाली बोर्ड की बैठक में बोनस अंक व्यवस्था पर सदस्य क्रिकेट बोर्डों के साथ बोनस अंक व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, अगले चक्र में ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करने पर अधिक अंक मिल सकते हैं। गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2025-27 चक्र का आगाज भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से होगा।

यह है मौजूदा नियम:
मौजूदा नियमों के तहत छोटे अंतर या एक पारी के अंतर से जीतने वाली टीम को 12 अंक, मैच टाई होने पर छह अंक और ड्रॉ रहने पर चार अंक दिए जाते हैं। लेकिन अब आइसीसी बड़े अंतर से मिलने वाली जीत या पारी के अंतर की जीत पर बोनस अंक देने पर विचार कर रही है।

लगातार हो रही चर्चा:
आइसीसी के सूत्रों के अनुसार, डब्ल्यूटीसी शुरू होने से ही पारी की जीत पर बोनस अंक देने जैसे मसलों पर लगातार बात हो रही है । कई टीमों का मानना है कि बड़ी टीमों को हराने पर उन्हें उतना प्रतिफल नहीं मिल रहा है। वहीं भारत के एक पूर्व खिलाड़ी ने कहा, अगर ऐसा होता है तो यह अच्छी पहल होगी। टीमों को नतीजे के लिए खेलने की प्रेरणा मिलेगी और हमें रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे।

प्रतिद्वंद्वी के घर में जीतने पर भी बोनस अंक
आइसीसी प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर जीत दर्ज करने पर भी अतिरिक्त अंक देने की सोच रही है। आइसीसी सूत्र ने कहा, यह भी प्रेरक होगा। जैसे पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। ऐसा कम ही होता है कि भारत को कोई टीम उसके घर में हरा दे लिहाजा प्रतिद्वंद्वी टीम के घर में उसे हराने पर भी अतिरिक्त अंक दिये जाने चाहिए।