8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WTC फाइनल में टॉस कितना अहम, देखें द ओवल की पिच रिपोर्ट और आंकड़े

IND vs AUS WTC Final 2023 Oval Pitch Report and Records : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला आज 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के लिए टॉस बेहद महत्‍वपूर्ण है। ओवल की पिच कैसा बर्ताव करती है, आइये इस तरह के सवाल यहां के आंकड़ों से समझने का प्रयास करते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
wtc-final-2023-ind-vs-aus-will-toss-a-factor-in-london-kennington-oval-know-pitch-report-and-stats.jpg

WTC फाइनल में टॉस कितना अहम, देखें द ओवल की पिच रिपोर्ट और आंकड़े।

IND vs AUS WTC Final 2023 Oval Pitch Report and Records : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला आज 7 जून से खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये महामुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। रो‍हित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया और पैट कमिंस की कप्‍तानी में कंगारू टीम दोनों ही इस मैच को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगी। इस मैच में दोनों टीमों के लिए टॉस बेहद महत्‍वपूर्ण है। ओवल की पिच कैसा बर्ताव करती है आइये इस तरह के सवाल यहां के आंकड़ों से समझने का प्रयास करते हैं।


हर पारी के दौरान गेंदबाजों की औसत






























पारीतेज गेंदबाजस्पिनर
0126.9750.04
0228.0536.38
0331.1326.69
0433.72

26.46



पिछले 10 साल में द ओवल में टॉस के परिणाम

09 : टेस्ट पिछले 10 साल में यहां कुल खेले गए

05 : बार टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

02 : मैच जीते और तीन में हार का सामना करना पड़ा

04 : बार टीमों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

02 : टेस्ट जीते, एक हारा और एक मुकाबला ड्रॉ रहा

मौसम का मिजाज : आखिरी दो दिन बारिश के आसार

द ओवल में पहले दो दिन बुधवार और गुरुवार को धूप खिली रहेगी, लेकिन तीसरे दिन बादल छाए रहेंगे। आखिरी दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है।