scriptwtc final 2023 match condition of oval pitch was changed dinesh karthik showed photos | WTC Final से पहले पिच में हुआ बदलाव, दिनेश कार्तिक पोस्‍ट की ताजा तस्‍वीरें | Patrika News

WTC Final से पहले पिच में हुआ बदलाव, दिनेश कार्तिक पोस्‍ट की ताजा तस्‍वीरें

locationनई दिल्लीPublished: Jun 07, 2023 09:47:08 am

Submitted by:

lokesh verma

WTC Final 2023 Pitch Report : वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आज 7 जून से खेला जाएगा। दिनेश कार्तिक ने ताजा तस्वीर पोस्‍ट करते हुए लिखा है कि पहले के मुकाबले पिच पर घास कुछ कम कर दी गई है। आपको क्या लगता है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले क्या पसंद करेगी?

wtc-final-2023-match-condition-of-oval-pitch-was-changed-dinesh-karthik-showed-photos.jpg
WTC Final से पहले पिच में हुआ बदलाव, दिनेश कार्तिक पोस्‍ट की ताजा तस्‍वीरें।
WTC Final 2023 Pitch Report : वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आज 7 जून से खेला जाएगा। मैच शुरू होने में अभी कुछ घंटे बाकी हैं। अगर इस महामुकाबले में बारिश ने दखल नहीं दी तो दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। बता दें कि यह टेस्ट मैच लंदन के द ओवल में खेला जाना है, यहां पेसर्स को भरपूर मदद मिलती है। ऐसे में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को टिककर खेलना होगा। आईये इस महत्‍वपूर्ण मुकाबले से पहले जानते हैं द ओवल की पिच का ताजा हाल कैसा है?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.