29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया की रूठी किस्मत.. कप्तान पैट कमिंस ने हार के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार?

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की तारीफ करते हुए कहा, एडेन मार्करम और टेम्बा बावुमा ने हमें मौका नहीं दिया। नाथन लियोन ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन कोई विकेट नहीं मिला। दक्षिण अफ्रीका ने दिखाया कि वो यहां क्यों हैं।

2 min read
Google source verification
Pat Cummins angry on Umpire Nitin Menon

Pat Cummins (Photo Credit -ICC)

Pat Cummins on Australia Loss WTC Final 2025: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती है। इस जीत में जहां एडेन मार्करम के शानदार शतकीय पारी (136) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहीं हैमिस्ट्रिंग से जूझने के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के सामने जिस तरह की जीवटता दिखाई, उसकी सराहना ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने भी की है।

उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम की तारीफ करते हुए कहा, एडेन मार्करम और टेम्बा बावुमा ने हमें मौका नहीं दिया। नाथन लियोन ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन कोई विकेट नहीं मिला। दक्षिण अफ्रीका ने दिखाया कि वो यहां क्यों हैं और वे इसके हकदार हैं। उन्होंने पूरे मुकाबले में खुद को बनाए रखा। टेस्ट क्रिकेट खेलने मुझे पसंद हैं। ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचना महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह सप्ताह हमारे लिए अच्छा रहा है।

यह भी पढ़ें- WTC 2025 Final Prize Money: चैंपियन दक्षिण अफ्रीका को IPL विजेता RCB से कहीं अधिक मिली प्राइज मनी, भारत भी मालामाल

वहीं जब ऑस्ट्रेलियाई टीम के हार के कारणों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, पहली पारी में हमें बढ़त मिल गई थी। इसके बाद हमने उन्हें जल्द से जल्द समेटने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। हमारे लिए पिछले दो साल शानदार रहे। फाइनल में हम एकजुट होकर नहीं खेल पाए। लग रहा था कि जैसे पिच सपाट हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

नहीं थी दक्षिण अफ्रीका की जीत की उम्मीद

दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में 138 रन पर आउट होने और ऑस्ट्रेलिया को 74 रन की बढ़त देने के बाद किसी को उम्मीद नहीं थी कि दक्षिण अफ्रीका यह कारनामा कर दिखाएगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 207 रन पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने यह कारनामा कर दिखाया। इस कारनामे के महानायक रहे एडेन मार्करम जिन्होंने शुक्रवार के 102 रन के अपने स्कोर से आगे खेलते हुए टीम को 276 रन पर पहुंचाने के बाद अपना विकेट गंवाया। लेकिन तब तक वह दक्षिण अफ्रीका को जीत की दहलीज पर पहुंचा चुके थे। डेविड बेडिंघम ने नाबाद 21 और काइल वेरेन ने नाबाद चार रन बनाकर जीत की औपचारिकता पूरी की।

यह भी पढ़ें- WTC Final में ऑस्ट्रेलिया का ‘घमंड’ चूर-चूर, एडेन मार्करम बोले.. जिस तरह से चीजें हुईं वह अजीब है