
रहाणे को मिलेगा WTC फाइनल का टिकट
WTC final IND vs AUS : 28 मई को आईपीएल समाप्त होने के 10 दिन बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लंदन के ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस ब्लॉकबस्टर फाइनल मुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की अभी से ही निगाहें टिकी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान मई महीने के पहले हफ्ते में हो सकता है। ऐसे में सभी क्रिकेट प्रेमी भारतीय टीम के चुने जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे तो चयनकर्ता हर खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर नजर रखे रहे होंगे कि कौन अभी किस तरह का फॉर्म में है और इसका परफॉर्मेंस भारत के बाहर अच्छा रहा है। उसका आकलन करके तो टीम का गठन करेंगे। लेकिन उससे पहले हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से ऐसे प्लेयर हैं जिनके 15 सदस्य भारतीय टीम में जगह बनने की संभावना है।
विस्फोटक फॉर्म में चल रहे रहाणे की वापसी पक्की
शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ओपेनिंग करेंगे। चेतेश्वर पुजारा नंबर 3 और विराट कोहली नंबर चार पर मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे। पांचवें नंबर पर पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर फिलहाल चोट के चलते फाइनल मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं है। ऐसे में चयनकर्ता अनुभवी बल्लेबाज रहाणे को टीम में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रहे थे। रहाणे पिछले साल दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद टेस्ट स्क्वाड से ड्राप कर दिए गए थे।
लेकिन आईपीएल 2023 में रहाणे का फॉर्म गजब का है। और उनके साथ एक और प्लस्पॉइंट है कि विदेशी पिच पर खेलने का पर्याप्त अनुभव है। रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि आईपीएल के दौरान भी रहाणे को लाल गेंद से अभ्यास करना है। इन सभी बातों से पता चलता है कि रहाणे की फाइनल टीम में वापसी हुई है। वहीं रहाणे की वापसी से सूर्यकुमार यादव को टॉप 15 से बाहर रहना पड़ा है।
टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल लिए संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान) , शुभमन गिल, पुजारा, राहुल, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, भरत, रविन्द्र जडेजा, अश्विन, अक्षर पटेल , शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, उमेश यादव , सिराज, जयदेव उनादकट
यह भी पढ़ें : हर चौथी गेंद पर जड़ रहा बाउंड्री, वनडे वर्ल्ड टीम में नंबर 4 के लिए ठोका दावा
ऑस्ट्रेलिया ने एक सप्ताह पहले ही फाइनल के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया। जिसमें डेविड वॉर्नर की वापसी हुई। इससे टीम की बल्लेबाजी को काफी मजबूती मिलेगी। क्योंकि वार्नर फिलहाल चल रहे आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि T20 के लिहाज से उनकी पारी धीमी जरूर रह रही है। लेकिन टेस्ट में स्ट्राइक रेट का ज्यादा महत्व नहीं होता । ऐसे में अगर वार्नर फाइनल मैच में चल जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी।
टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल लिए 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क डेविड वार्नर।
यह भी पढ़ें : खालिस्तानी अलगाववाद का सबसे बड़ा चेहरा कैसे बना अमृतपाल सिंह, जानिए पूरी कहानी
Published on:
25 Apr 2023 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
