इस प्रतिष्ठित मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे, जहां दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट की सर्वोच्च ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी।
इलिंगवर्थ का अनुभव फाइनल में बनेगा खास
रिचर्ड इलिंगवर्थ को हाल ही में आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाज़ा गया था। वह इससे पहले 2021 और 2023 के डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी अंपायरिंग कर चुके हैं। क्रिस गैफनी भी बड़े मैचों के अनुभवी हैं। उन्होंने पिछले साल पुरुष टी-20 विश्व कप फाइनल में रिचर्ड इलिंगवर्थ के साथ अंपायरिंग की थी और भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 WTC फाइनल का भी हिस्सा रहे थे।
टीवी और चौथे अंपायर की जिम्मेदारियां
इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो को फाइनल के लिए टीवी अंपायर की भूमिका सौंपी गई है। वहीं, भारत के नितिन मेनन को इस मैच के चौथे अंपायर के रूप में नियुक्त किया गया है।
आईसीसी चेयरमैन जय शाह की प्रतिक्रिया
आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने अंपायरों की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमें लॉर्ड्स में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए एक अत्यंत अनुभवी अंपायरिंग टीम की घोषणा करते हुए हर्ष हो रहा है। हमें पूर्ण विश्वास है कि ये अधिकारी अपनी भूमिका में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। आईसीसी की ओर से मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वे इस प्रतिष्ठित मुकाबले का भरपूर आनंद उठाएंगे।”