
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जा रहा है, लेकिन बारिश लगातार इस खिताबी मुकाबले में खलल डाल रही है। इसी वजह से साउथैंप्टन में 5वें दिन का खेल देरी से शुरू हुआ। साउथैम्पटन में मंगलवार को सुबह से ही मौसम खराब था। वहां बूंदाबांदी हो रही थी और इसी वजह से मैच करीब 1 घंटे देरी से शुरू हुआ। फिलहाल न्यूजीलैंड बैटिंग कर रही है। कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर बल्लेबाजी को उतरे। मैच अधिकारियों ने फैसला लिया है कि दिन में 91 ओवर फेंके जाएंगे। वहीं चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था। हालांकि पांचवे दिन भी दोपहर के बाद भी बूंदाबांदी के आसार हैं।
भारत को आखिरकार 65 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का एक विकेट हासिल हुआ। पेसर इशांत शर्मा ने रॉस टेलर (11) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। टेलर ने 37 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके लगाए। न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट 117 के टीम स्कोर पर गिरा। पेसर इशांत शर्मा ने दिन का दूसरा विकेट झटका। उन्होंने पारी के 70वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेनरी निकल्स (7) को आउट किया। रोहित शर्मा ने हेनरी का शानदार कैच लपका। न्यूजीलैंड का चौथा विकेट टीम के 134 रन के स्कोर पर गिरा इसके बाद बीजे वाटलिंग बल्लेबाजी को उतरे। इसके बाद मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बीजे वाटलिंग को बोल्ड कर दिया। वाटलिंग मात्र एक रन बना सके और न्यूजीलैंड की आधी टीम 135 के स्कोर तक पवेलियन लौट गइ। इसके बाद कोलिन डि ग्रैंडहोम बल्लेबाजी को उतरे।
मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी जारी है। लंच ब्रेक के बाद मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को छठी सफलता दिलाई। शमी ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम के LBW किया। वह 13 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड का छठा विकेट 162 के स्कोर पर गिरा। शमी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड का सातवां विकेट भी झटका। शमी ने काइल जेमिसन को पवेलियन भेज दिया है। जेमिसन ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाए। 192 के स्कोर पर कीवी टीम का सातवां विकेट गिरा है। न्यूजीलैंड को आठवां झटका कप्तान केन विलियमसन के विकेट के रूप में लगा। वह 49 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विलियमसन का विकेट ईशांत शर्मा ने लिया। कोहली ने स्लिप में विलियमसन का कैच पकड़ा। 221 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का आठवां विकेट गिरा।
न्यूजीलैंड का 9वां विकेट भी जल्दी ही गिर गया। अश्विन ने नील वेगनर को स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। वेनगर बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गए। कीवी टीम का 9वां विकेट 234 के स्कोर पर गिरा। टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रन पर सिमट गई है। कीवी टीम को भारत की पहली पारी के आधार पर 32 रन की बढ़त मिली है। रवींद्र जडेजा ने टिम साउदी को बोल्ड किया और कीवी टीम की पारी का अंत हुआ।
भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 64 रन
भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें टिम साउथी ने एलपीडब्लयू आउट किया। गिल के आउट होने पर चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने आए। रोहित शर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 22 रन के निजी स्कोर पर एक गेंद को मिस कर गए और एलडीब्ल्यू आउट हो गए। रोहित के आउट होने पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। लास्ट सेशन में भारत ने 20 ओवर खेले और दो विकेट गंवाए। कोहली 8 रन बनाकर तो पुजरा 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दूसरी पारी में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। इस तरह से भारत ने न्यूजीलैंड पर 32 रन की लीड हासिल कर ली है।
4 दिनों में हो पाया सिर्फ 141 ओवर का खेल
पिछले चार दिनों में बारिश के कारण सिर्फ 141.1 ओवर का खेल ही खेला गया। पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। वहीं दूसरे दिन 64.4 ओवर का खेल हुआ। वहीं रविवार को तीसरे दिन 76.3 ओवर का खेल ही संभव हो सका। सोमवार को चौथे दिन बारिश की वजह से खेल रद्द करना पड़ा। हालांकि बारिश की संभावना को देखते हुए आईसीसी ने इसके लिए रिजर्व डे रखा है। खिताबी मुकाबले के पहले दिन तो बारिश की वजह से बिना टॉस हुए ही खेल को रद्द करना पड़ा। दूसरे और तीसरे दिन भी खेल में बारिश बीच—बीच में बाधा डालती रही। चौथे दिन का खेल भी बारिश ने धो दिया और बिना एक भी गेंद डाले ही रद्द करना पड़ा।
पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाए 217 रन
इस मुकाबले में रविवार को भारतीय टीम पहली पारी में 217 रन ही बना पाई। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 101 रन बनाए। भारतीय टीम इस तरह से अभी कीवी टीम से 116 रन आगे है। वहीं पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा,'ऐसा लग रहा है कि फाइनल मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होगा और ट्रॉफी शेयर की जाएगी। ऐसा पहली बार होगा जब फाइनल में ट्रॉफी को शेयर किया जाएगा। दो दिन में तीन पारियों का होना मुश्किल है। हां, अगर दोनों टीमें बल्लेबाजी में बेहद खराब प्रदर्शन करती है तो तीन पारियां हो सकती हैं।'
Updated on:
22 Jun 2021 11:46 pm
Published on:
22 Jun 2021 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
