नई दिल्लीPublished: Jul 14, 2023 11:13:13 am
Siddharth Rai
जायसवाल ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में शतक जड़ा और कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की। वे 350 गेंद पर 14 चौकों की मदद से 143 रन बनाकर खेल रहे हैं। जायसवाल ने इस शतक के साथ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है
Yashasvi Jaiswal century records West Indies vs India, 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है। इसी के साथ वे टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले देश के 17वें खिलाड़ी बन गए।