3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूखे पेट टेंट में सोया, पानीपूरी बेची, अब सचिन के बेटे संग टीम इंडिया में खेलेगा UP का ये लाल

भारतीय अंडर 19 टीम का श्रीलंका का दौरा प्रस्तावित है। यहां भारतीय टीम पांच वनडे के साथ दो चारदिवसीय मैच भी खेलेगी।

2 min read
Google source verification
CRICKET

भूखे पेट टेंट में सोया, पानीपूरी बेची, अब सचिन के बेटे संग टीम इंडिया में खेलेगा UP का ये लाल

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों गजब के फॉर्म में है। सीनियर टीम को मिल रही सफलता को जूनियर टीमें भी हर दौरे पर दोहरा रही है। इंडिया ए की टीम ने हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज में इंग्लैंड की टीम को मात देते हुए सीरीज पर अपना कब्जा जमाया था। इंडिया ए की इस टीम में भारत को अंडर 19 चैंपियन बनाने वाले पृथ्वी शॉ ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। काफी संघर्ष करने के बाद अब पृथ्वी भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य बन चुके है। अब भारतीय अंडर 19 टीम में एक और क्रिकेटर चयनित हुआ है, जिसने काफी गरीबी के बाद अपनी एक पहचान बनाई है।

भदोहा के है यशस्वी जायसवाल-
अंडर 19 टीम में शामिल इस ऑल राउंडर का नाम है यशस्वी जायसवाल। यशस्वी मूलत: उत्तरप्रदेश के भदोही जिला के रहने वाले है। यशस्वी बचपन से ही क्रिेकेट में बड़ा नाम कमाने की चाहत रखते थे। लिहाजा 11 साल की उम्र में वे मुंबई आ गए। जहां वे आजाद मैदान में मुस्लिम यूनाइटेड क्लब से जुड़े। परिवार ने उन्हें मुंबई भेज तो दिया। लेकिन मायानगरी में रहने और जीने लायक पैसा दे पाने में असमर्थता जता दी।

परिवार से मिलती थी मामूली रकम-
मुंबई में गुजरबसर करने के लिए यशस्वी को परिवार से बहुत मामूली रकम मिलती थी। जिसमें उनका गुजारा करना मुश्किल होता था। लिहाजा यशस्वी को कई बार भूखे पेट भी सोना पड़ा। जब बात हद से आगे बढ़ी तो उन्होंने पानीपूरी तक बेचे। लेकिन कहते है न संर्घष का परिणाम सुखदायी होता है। लगातार अपनी प्रतिभा में निखार लाने के बाद यशस्वी को भारतीय टीम में जगह मिल गई है।

अर्जुन के साथ खेलेगा-
यशस्वी का चयन भारतीय अंडर 19 टीम में कर लिया गया है। वो श्रीलंका में होने वाले दो चार दिवसीय मैच में भारत की ओर से खेलेंगे। बता दें कि जिस समय टीम का ऐलान हुआ था तब सचिन तेंदुलकर के चयन होने के चलते यशस्वी की खबर दब गई थी। लेकिन अब उनके संघर्ष की कहानी आपतक पहुंच रही है।