
Nasser Hussain Criticizes Ben Duckett Statement: पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने राजकोट टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड टीम की जमकर आलोचना की है। हुसैन ने इंग्लिश सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के उस बयान पर भी नाराजगी जताई है, जिसमें उन्होंने यशस्वी जायसवाल की आक्रामक बल्लेबाजी का श्रेय इंग्लिश टीम की 'बैजबॉल' रणनीति को दिया है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने डकेट के बयान पर कहा कि यह कहने के बजाय कि भारत ने उनसे सीखा है, वे उनसे सीख सकते हैं कि टेस्ट मैच कैसे जीते जाते हैं। उन्होंने कहा, 'यशस्वी पर डकेट की टिप्पणी कि उन्होंने हमसे आक्रामक बल्लेबाजी सीखी है, मैं उस पर बात करने जा रहा हूं। उन्होंने आपसे नहीं सीखा है, उन्होंने अपनी परवरिश से सीखा है। जीवन में उन्होंने कड़ी मेहनत की है और बल्लेबाजी उन्होंने आईपीएल से सीखी है।'
नासिर ने कहा, 'इंग्लैंड के खिलाड़ी सार्वजनिक रूप से और ड्रेसिंग रूम में जो भी कह रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि वे थोड़ा खुद के अंदर भी झांकें। उन्हें इस रवैये के साथ होना चाहिए कि मैं यशस्वी को खूंगा और उससे कुछ सीखूंगा। नहीं तो वह खुद को महान ही सोचने लगेंगे। कई बार बैजबॉल को ऐसे बताया जाता है, जिसकी आप आलोचना नहीं कर सकते। लेकिन मुझे लगता है कि मौजूदा समय में भी इस रणनीति के साथ इंग्लैंड की टीम में सीखने और सुधार के लिए जगह है।'
नासिर ने सरफराज और जायसवाल की तारीफ करते हुए आगे कहा, 'कुछ हफ्ते पहले भारत शायद विराट कोहली और केएल राहुल के बिना कमजोर दिख रहा था लेकिन इससे उनकी बल्लेबाजी में गहराई का पता चलता है। जयसवाल एक शानदार कहानी है। मैं मुंबई के उन मैदानों में घूमा हूं और वहां की प्रतिभा देखी है। यहीं से उन्होंने शुरुआत की और भूख और इच्छा के साथ शीर्ष पर पहुंच गए। उनमें भी बड़े रनों की भूख है।"
Published on:
20 Feb 2024 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
