क्रिकेट

PAKvsNZ : कीवी पर कहर बन कर टूटे यासिर शाह, 90 रन पर टीम आउट, 6 खिलाड़ी नहीं खोल सके खाता

टेस्ट इतिहास में यह पांचवीं बार हुआ, जब किसी टीम के छह बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। रावल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि विलियमसन 28 रन पर नाबाद रहे।

2 min read
PAKvsNZ : कीवी पर कहर बन कर टूटे यासिर शाह, 90 रन पर टीम आउट, 6 खिलाड़ी नहीं खोल सके खाता

दुबई : पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह ने ऐसा कहर ढाया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पूरे समय कीवी बल्लेबाजों के आने-जाने का तांता लगा रहा। उनके कहर का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 6 कीवी बल्‍लेबाज शून्य पर पैवेलियन लौट गए और पूरी टीम 90 रन पर सिमट गई।

फॉलोऑन के मजबूर न्‍यूजीलैंड
बता दें कि पहले दो दिन खेल कर पाकिस्‍तान ने 5 विकेट पर 418 रन बना कर पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम यासिर शाह की गेंदबाजी के सामने 90 रन पर ढेर हो गई और फॉलोऑन खेलने पर मजबूर हो गई।

यासिर शाह का धमाकेदार प्रदर्शन
यासिर शाह ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हूए 12.3 ओवर में 41 रन देकर 8 विकेट हासिल लिए। बता दें कि न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 50 रन था। इसी स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद पूरी टीम 40 रन के भीतर आउट हो गई। फॉलोआन के लिए उतरी न्यूजीलैंड टीम की दूसरी पारी में भी यासिर शाह ने दो और विकेट झटक लिए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज जीत रावल (02) के रूप में मैच में अपना नौवां विकेट लिया। चाय के विश्राम के समय टीम का स्कोर एक विकेट पर 39 रन था। जबकि कुछ ही देर बाद कप्तान केन विलियम्सन (30) को भी यासिर शाह ने कैच आउट करा दिया।

बारिश ने डाली बाधा
तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण देर से शुरू हुआ। न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत बिना नुकसान के 24 रन से शुरु की, लेकिन यासिर की धारदार गेंदबाजी के आगे वे बेबस नजर आए। अपने नौवें ओवर में लैथम (22), रोस टेलर (शून्य) और हेनरी निकोल्स (शून्य) के विकेट लेकर जो उन्‍होंने कातिलाना स्‍पेल फेंका वह पूरे दिन जारी रहा। यासिर ने 16 मैच में 15वीं बार पारी में पांच या ज्यादा विकेट लिया। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ 2015 में गॉल में 76 रन पर सात विकेट था। उन्होंने इस दौरान ईश सोढ़ी के रूप में अपना 100वां टेस्ट विकेट भी लिया।

छह बल्‍लेबाज खोल नहीं सके खाता
न्यूजीलैंड की बल्‍लेबाजी का आलम यह था कि पहली पारी में उसके छह बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। टेस्ट इतिहास में यह पांचवीं बार हुआ, जब किसी टीम के छह बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। रावल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि विलियमसन 28 रन पर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें

PAK vs NZ 1st Test: पटेल ने कसी पाक पर नकेल, जीते हुए मैच को शर्मनाक तरीके से हारी पाकिस्तान

Published on:
26 Nov 2018 10:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर