
Noor Ahamd
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस समय जिंबाब्वे के दौरे पर है। इस दौरे में अफगानिस्तान और जिंबाब्वे (Afghanistan vs Zimbabwe) के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई। T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला गया, इस मैच में अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे को 35 रनों से हरा दिया। मुकाबले में अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद (Noor Ahamd) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में 10 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके।
इस शानदार प्रदर्शन करने के चलते नूर अहमद को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इसके साथ ही वह T20 क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में मैन ऑफ द मैच (Man of the Match Award) अवार्ड हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 17 वर्ष और 162 दिनों की उम्र में किया। इस आर्टिकल में हम आपको नूर अहमद के अलावा अन्य पांच खिलाड़ियों के बारे में भी बताने जा रहे हैं जिन्होंने सबसे कम उम्र में इस अवार्ड को हासिल किया है
यह भी पढ़ें - साउथ अफ्रीका के खिलाफ Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास, इस मामले में जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे
1) रहमंतुल्लाह गुरबाज (Rahmatullah gurbaz)
इस लिस्ट में नूर अहमद के बाद दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज रहमंतुल्लाह गुरबाज (rahmatullah gurbaz) आते हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 17 वर्ष 354 दिनों की उम्र में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड साल 2019 में हासिल किया था।
2) मोहहम्मद आमिर (Mohammad Amir)
इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर आते हैं जिन्होंने साल 2010 में टी-20 में मात्र 18 वर्ष और 84 दिनों की उम्र में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल किया था।
3) शदाब खान (Shadab Khan)
लिस्ट में तीसरे नंबर पर मोहम्मद आमिर के हमवतन ही शदाब खान (Shadab Khan) आते हैं जिन्होंने साल 2017 में मात्र 18 साल 173 दिनों की उम्र में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल किया था।
4) शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी आते हैं जिन्होंने साल 2018 में मात्र 18 वर्ष और 210 दिनों की उम्र में T20 में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल किया जाता है।
5) राशिद खान (Rashid khan)
लिस्ट में पांचवें नंबर पर अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid khan) आते हैं। राशिद खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वर्ल्ड क्रिकेट में फैंस उनके नाम से वाकिफ है। राशिद खान ने 2018 में 18 वर्ष और 256 दिनों की उम्र में T20 में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल किया था।
Updated on:
15 Jun 2022 02:35 pm
Published on:
15 Jun 2022 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
