18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिरी वन-डे में भी जारी रहेगी रोटेशन पॉलिसी, कप्तान कोहली ने दिए संकेत

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आखिरी मैच में रोटेशन पॉलिसी जारी रखने का संकेत दिया है। 

2 min read
Google source verification
kohli

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच जारी पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में भी टीम इंडिया की रोटेशन पॉलिसी जारी रहेगी। आपको बता दें कि टीम इंडिया इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है। लिहाजा कप्तान कोहली टीम में नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। तीसरे वन-डे में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने कहा कि हम आखिरी मैच में भी अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाएंगे।

क्या कहा कोहली ने
चौथे मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब लेने के समय जब कोहली से रोटेशन पॉलिसी के बारे में पुछा गया तो कोहली ने कहा कि हमने इस मैच में भी तीन नए खिलाड़ियों को मौका दिया था। हम इन्हें अगले मैच में भी मौका देंगे। साथ ही कोहली ने कहा कि टीम का बल्लेबाजी क्रम मैच में टीम की स्थिति के अनुसार बदलती रहेगी।

आखिरी मैच 3 सितंबर को
भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे सीरीज का आखिरी मैच 3 सितंबर को खेला जाना है। यह मैच भी कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाएगा। सीरीज के चारों मैच जीत चुकी टीम इंडिया का इरादा इस मुकाबले को भी जीत कर सीरीज को क्लीन स्वीप करने का होगा।

चौथें मैच में लिए गए तीन नए खिलाड़ी
टीम इंडिया में चौथें मैच में तीन खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। मनीष पांडे, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने इस मैच से अपना दावा पेश किया था। मुकाबले में इन तीनों खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। बल्लेबाज मनीष पांडे ने मैच में अर्धशतक लगाया। जबकि गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने किफायती गेंदबाजी करने के साथ-साथ विकेट निकालने में भी कामयाबी हासिल की। मुकाबले में कुलदीप को 2 खिलाड़ियों को आउट किया। जबकि शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका को पहला झटका देते हुए निरोशन डिकवेला का विकेट लिया था।