18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी क्रिकेटरों की शादी समारोह में शरीक होते हैं प्रधानमंत्री, देखें तस्वीरें…

हाल ही में भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रिस्पेशन पार्टी में शामिल हुए थें। ऐसा ही एक वाकया पाकिस्तान में ही हुआ है।

2 min read
Google source verification
asmavia iqbal

तस्वीर में जो खूबसूरत सी महिला दिख रही हैं, ये पाकिस्तान क्रिकेट टीम की प्रमुख तेज गेंदबाज असमाविया इकबाल हैं। असमाविया हाल ही में शादी के बंधन में बंधी है।

asmavia iqbal

असमाविया ने 30 दिसंबर 2017 को घरेलू क्रिकेटर अब्दुल रहमान के साथ निकाह किया। असमाविया के निकाह समारोह में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कई सदस्यों के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री भी शरीक हुए।

modi with virushka

हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रिसेप्शन पार्टी में शरीक हुए थें।

asmavia iqbal

  असमाविया इकबाल के निकाह समारोह में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर के साथ पूरी महिला क्रिकेट टीम शामिल हुई। टीम की मौजूदा कप्तान बिस्माह मरूफ भी इस समारोह में शरीक हुई।  

asmavia iqbal

  इस तस्वीर में असमाविया इकबाल के शौहर अब्दुल रहमान के साथ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी बैठे हैं। आपको बता दें कि गिलानी साल 2008 से लेकर 2012 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थें।

asmavia iqbal

आपको बता दें, असमाविया इकबाल पाकिस्तान टीम मुख्य तेज गेंदबाज हैं। साथ ही पाकिस्तान के लिए टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाली वह पहली गेंदबाज है। उनके बाद पूर्व कप्तान सना मीर ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया था।

asmavia iqbal

निकाह के इस खास मौके पर असमाविया इकबाल की खूबसूरती देखते ही बनती थी।

asmavia iqbal

निकाहनामें पर दस्तखत करती असमाविया इकबाल।