28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवराज सिंह के नाम दर्ज़ हैं ढेरों रिकॉर्ड, 19 साल के करियर में हासिल की ये उपलब्धियां

युवराज सिंह का आज 41वां जन्मदिन है। इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ खास फ़ेक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। करीब 19 साल तक भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे युवराज ने 400 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

2 min read
Google source verification
yuvi_special.jpg

Happy Birthday Yuvraj Singh: भारतीय टीम के महान ऑलराउंडर युवराज सिंह का आज 41वां जन्मदिन है। 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में जन्मे यूवी को सिक्सर किंग के नाम से भी जाना जाता है। करीब 19 साल तक भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे युवराज ने 400 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके नाम क्रिकेट के कई अनोखे रिकॉर्ड दर्ज हैं। युवराज ने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को हराया है। उसके बाद टीम में वापसी की और 2019 में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। आइये उनके जन्म दिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ खास फ़ेक्ट्स

वर्ल्ड कप 2011 की जीत में युवराज सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा था। उन्होंने अपने करियर में चार बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने हाथ में उठाया। इसमें टी20 वर्ल्ड कप 2007, वर्ल्ड कप 2011, अंडर 19 वर्ल्ड कप और अंडर 16 वर्ल्‍ड कप शामिल है।

'सिक्सर किंग' के नाम से मशहूर युवराज ने अपने करियर में कई यादगार पारियां खेलीं, लेकिन टी-20 विश्व कप 2007 में उन्होंने अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जो आज तक कोई नहीं तोड़ सका। 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में युवी ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार छह सिक्स लगाकर इतिहास रचा था। पारी के 19वें ओवर में उन्होंने सिक्स की बारिश की और महज 12 गेंदों में 50 रन का विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया। वे टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।

साल 2011 का वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था। क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारतीय टीम खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही। टीम की जीत में युवराज सिंह का अहम योगदान रहा। उन्होंने टीम के लिए 90 से ज्यादा की औसत से 36 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी के दौरान 15 विकेट अपने नाम किया थे। पूरे टूर्नामेंट के दौरान उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का अवॉर्ड मिला था।

No data to display.

युवराज सिंह विश्व कप टूर्नामेंट में दो बार मैन ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। युवराज सिंह ने 2007 के टी20 विश्व कप में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता था। इसके 3 साल बाद, 2011 विश्व कप के दौरान युवी ने फिर से मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीता, विश्व कप में दो बार मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने।

युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए 304 वनडे मुकाबले की 278 पारियां खेले हैं। जिनमें उन्होंने 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए हैं। इस दौरान युवराज ने 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं। युवराज ने टेस्ट क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला है। उन्होंने 40 टेस्ट की 62 पारियों में 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 11 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं। इसके अलावा 58 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों की 51 पारियों 28.02 की औसत से 1177 रन बनाए हैं। टी20 में उनके नाम 8 अर्धशतक दर्ज हैं। कुल मिलाकर उन्होंने अपने करियर में 11,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

गेंदबाजी की बात करने तो युवराज सिंह ने टेस्ट में 40 वनडे की 35 पारियों में 60.77 की औसत से 9 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट फिगर 9 रन देकर 2 विकेट है। वहीं वनडे में युवराज ने 304 मैचों की की 161 पारियों में 38.68 के औसत से 111 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट फिगर 31 रन देकर 5 विकेट है। टी20 की बात करें तो 58 मैचों की 31 पारी में युवराज ने 17.82 के औसत से 28 विकेट लिए हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका बेस्ट फिगर 17 देकर 3 विकेट है।